चिंता नहीं हैं काल की, बस कृपा बनी रहे मेरे महाकाल की।
चिंता नहीं हैं काल की, बस कृपा बनी रहे मेरे महाकाल की।
जब लत लगीं है शिव नाम की तो ये दुनिया मेरे किस काम की
तेरी माया तूँ ही जाने, हम तो बस तेरे दीवाने #जय_महाकाल जय महाकाल.
महादेव की भक्ति, किसी स्वर्ग से कम नहीं
तिलक धारी सब पे भारी, जय श्री महाकाल पहचान हमारी।
जो समय की चाल हैं, अपने भक्तों की ढाल हैं, पल में बदल दे सृष्टि को, वो महाकाल हैं।
दिखावे की मोहब्बत से दूर रहता हूँ मैं….. इसलिए महाकाल के नशे मे चूर रहता हू मैं !!हर हर महादेव
ना गिन के दिया ना तोल के दिया”, “मेरे महाकाल ने जिसे भी दिया दिल खोल के दिया” ।। ऊँ नम : शिवाय ।।
आग लगे उस जवानी कों ज़िसमे, #महाकाल नाम की दिवानगी न हो! जय श्री महाकाल.
शिव खोजने से नहीं मिलते, उनमें खो जाने से मिलते है… हर हर महादेव…
शीश के दानी तेरे चरणों में हम अपना शीश झुकाते हैं। और कहीं झुकने न देना ये अरदास लगाते है। ।। जय श्री श्याम।।
श्याम नाम अनमोल खजाना, जो बोले सो पायेगा बकी सारा इस धरा का, यहीं धरा रह जायेगा।। ।। जय श्री श्याम।।
हर मंजर में मैं पाऊं तुम्हे कैसे कहूँ श्याम कितना चाहूं तुम्हें बस तुमसे ही है ये जिन्दगी मेरी यूं ही कैसे भूल जाऊं तुम्हें ।। जय श्री श्याम।।
मेरे श्याम.. तेरी मेरी मोहब्बत का राज उस वक्त खुल गया। जब दिल तेरी कसम खाने से मुकर गया।। ।। जय श्री श्याम।।
शोभा तेरे रूप की बाबा, देख नाचे मन की मोर। इत देखू, उत देखू, देखू चारों ओर, तेरे जैसा बाबा न कोई और। ।। जय श्री श्याम।।
बेससब चाहत रखते हैं श्याम, तेरे दीदार पाने की। पर श्याम कहते हैं, मैं तो तेरे दिल में बैठा हूँ, तुझे जरूरत नहीं, कहीं और जाने की।। ।। जय श्री श्याम।।
बेदर्द जमाने ने ठोकर जो लगाई है उस दर्द की सांवरिया तेरे पास दवाई है श्याम प्यार से आकर के दो घूंट पिला जाओ मुझे तेरी जरूरत है फुर्सत है तो आ जाओ।। ।। जय श्री श्याम।।
दिल का क्या है तेरी यादों के सहारे भी जी लेगा। हैरान तो आंखे हैं जो तड़पती हैं तेरे दीदार को।। ।। जय श्री श्याम।।
बड़े बड़े संकट टल जाते है, जब साथ हो श्याम हमारा। हर विपदा पर भारी पड़ता, श्री श्याम का एक जयकारा।। ।। जय श्री श्याम।।