एटीट्यूड शायरी इन हिंदी, Attitude Shayari In Hindi Whatsapp Facebook
एटीट्यूड शायरी इन हिंदी, Attitude Shayari In Hindi Whatsapp Facebook
तुझे तो हमारी मोहब्बत ने मशहूर कर दिया बेवफ़ा, वरना तू सुर्खियों में रहे तेरी इतनी औकात नहीं
अक्सर हम हमारा परिचय नहीं देते, लोग चेहरा देख कर ही कह देते है लौंडा बड़ा सख्त है!
लाख तलवारे बढ़ी आती हों गर्दन की तरफ; सर झुकाना नहीं आता तो झुकाए कैसे..
मैंने अपनी मौत की अफवाह उड़ाई थी, दुश्मन भी कह उठे आदमी अच्छा था
चलो बिखरने देते हैं ज़िन्दगी को, संभालने की भी एक हद होती हैं.
“”दूसरों की मानोगे तो मुझे बुरा ही पाओगे लेकिन
खुद मिलोगे तो वादा रहा मुस्कुरा कर जाओगे.””
“”मेरे #अंदर कमी निकालने से #पहले..
तुम #खुद की #सारी _कमिया खत्म करके #दिखाओ !!””
“”#नया #नया है तू बेटे… मैंने खेल पुराने खेले है ?
जिन लोगों के दम पर उछलता है तू… मेरे पुराने वो चेले है..””
मेरी हिम्मत को परखने की गुस्ताखी न करना,
पहले भी कई तूफानों का रुख मोड़ चुका हूँ.
ख्वाब टूटे है मगर हौंसले जिन्दा है,
हम तो वो है जिन्हें देख के मुश्किलें भी शर्मिंदा है !!
Chor di hai ab hum nay wo fankari verna, tujh jaisay haseen to hum kalam 🖋️ say bana detay thay 😎
मिली थी अजनबी बनकर,
आज ज़िन्दगी की जरुरत हो तुम ।
बेटा दुश्मन तो बहुत है, पर कहते हैं ना बाप बाप होता है।
दाढ़ी रखने से हमे देवदास मत समझ पगली, दाढ़ी रखना भी हमारा एक स्टाइल है
Beta pyar se jhuka sakta 🖕 hai hathiyaar 🗡️ se nahi dhokhy se maar sakta hai Vaar se nahi 🔥
उठो तो ऐसे उठो फक्र हो बुलंदी को,
झुको तो ऐसे झुको बंदगी भी नाज़ करे !!
किस्मत और सुबह की नीद,
कभी समय पर नहीं ❌खुलती !!
तू हज़ार बार भी रूठे तो मना लूँगा तुझे,
मगर देख, मुहब्बत में शामिल कोई दूसरा ना हो.
वक़्त का पासा पलट भी सकता है,
जो तू भी सह सके वही सितम कर !!
For Daily Updates Follow Us On Facebook
सीख रहा हूँ मै भी मनुष्य को पढने का हुनर,
सुना है चेहरे पर किताबो से ज्यादा लिखा होता है
खेल ताश का हो या जिंदगी का अपना इक्का तब ही दिखाना, जब सामने बादशाह 😎 हो.
एटीट्यूड शायरी इन हिंदी
दोस्तों के दिलो ❤️ में और दुश्मनो की खोपड़ी में रहना आदत हे हमारी
जहाँ से तेरी BADMASHI ख़तम होती हैं, वह से मेरी नवाबी शुरू होती हैं
एक ही समझने वाला था मुझे, अब वो भी समझदार हो गया
दोस्त तो मेरे सब जक्कास है, पर साले लड़कियों के पिछे पड़के बने वो बकवास है ।