महानवमी, Happy Maha Navami, Latest Maha Navami Status, Wishes
महानवमी, Happy Maha Navami, Latest Maha Navami Status, Wishes
माँ की भक्ति से मिलती हैं शक्ति,
शक्ति से ही जीवन की नैया पार होती हैं.
प्रेम से बोलों जय माता दी.
माँ दुर्गा के दर पर आया है जो,
कोई न कोई वर पाया है वो.
माँ दुर्गा की चरणों में जब जाता हूँ,
सच कहूँ तो बड़ा सुकून पाता हूँ,
सारे मुसीबतों से लड़ जाता हूँ,
जब कोई विकट दुःख आता है
तो मैं माँ के चरणों में आ जाता हूँ.
Beautiful Navratri Greeting Cards
महानवमी
पापियों के पाप को करती है नाश,
माँ के दर पर सभी शीश झुकाते हैं,
माँ के दरबार में बड़ा चैन मिलता हैं
इसलिए सभी माँ के दरबार जाते हैं.
भक्तों पर माँ हमेशा कृपा करती हैं,
उनके सारे दुःख और कष्ट को हरती हैं.
माँ दुर्गा मेरे हृदय से अंधकार मिटा दो,
थक चूका हूँ जिन्दगी से
अब अपनी चरणों में जगह दो.
माता सबको सद्बुद्धि देना,
माँ दुर्गा सबके कष्टों को हर लेना.
सिंह पर सवार होकर जब माता रानी आती हैं,
सबके हृदय में खुशियों की लहर दौड़ जाती हैं.
माता के द्वार जो आते हैं,
बिना माँगे सारी खुशियाँ पाते हैं.
For Daily Updates Follow Us On Facebook
माँ दुर्गा भरती है सबकी झोली खाली,
ऐसी ही है मेरी माँ शेरों वाली.
शेर पर सवार है मेरी मैया शेरा वाली,
देखों शान माँ की है बड़ी निराली.
जय माता दी
माँ भक्तों के हृदय को जान लेती हैं,
भक्तों के मन को पहचान लेती हैं,
माँ इस दुनिया के कण-कण में है
माँ सबके कर्मों का फल देती हैं.
लाल रंगों से सजा माँ का दरबार हैं,
इसे देखकर हर्षित सारा संसार हैं.
माँ की भक्ति में
शान्ति का सुरूर मिलता हैं,
जो माँ के दरबार आता है
उसे कुछ न कुछ जरूर मिलता है.
माँ के दरबार जायेंगे,
माँ के चरणों में शीश झुकायेंगे,
माँ को अपना दुःख सुनायेंगे,
माँ का आशीर्वाद पायेंगे.
प्रेम से बोलो जय माता दी.
जब माँ का बुलावा आता हैं,
भक्त दौड़ा-दौड़ा जाता हैं,
जीवन में सुख-शन्ति-समृद्धि को पाता है,
माँ के चरणों में उसकों बड़ा सुकून आता हैं.
माँ के दरबार जब भी जाना,
थोड़ा पूण्य भी कमाना,
गरीबों को दान देकर
माँ का आशीर्वाद पाना.
माँ तेरे दरबार में आया हूँ,
मेरे गुनाहों को माफ़ कर देना,
इस तेरे भक्त से बहुत भूल हुई है
ईमानदारी के रास्तें पर चलू
ऐसे मेरे दिल को साफ़ कर देना.
महानवमी
माँ ऐसी सेवा ले लो इस गुलाम से,
कि लोग मुझे जानने लगे तेरे नाम से.
प्रेम से बोलो. जय माता दी
जब मैं दुखी था तब माँ ने आशा दी,
भक्तों. प्रेम से बोलो जय माता दी.
जीवन में जब संकट आता हैं,
अपने साथ नहीं हो तो जी घबराता हैं
माँ की भक्ति में दुःख का पता नहीं चलता
कुछ दिन में सुख का फूल खिल जाता हैं.
Jai Mata Di
चाहते हो तुम्हारे जीवन में दुःख न आयें,
तो माता के दरबार में जरूर जायें.
माता के दरबार में जब जाते हैं,
सारे अरमान पूरे हो जाते हैं.
जय माता दी
जरूरी नहीं किसी बड़े आदमी का साथ,
जरूरी है सिर पर सिर्फ़ माँ अम्बे का हाथ.