मजदूर दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं, Majdoor Diwas Quotes, अंतर्राष्ट्रीय मज़दूर दिवस
मजदूर दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं, Majdoor Diwas Quotes, अंतर्राष्ट्रीय मज़दूर दिवस
हाथो में लाठी हैं
मजबूत उसकी कद-काठी हैं
हर बाधा वो कर देता हैं दूर
दुनिया उसे कहती हैं मजदूर.
1st May International Labour Day
अमीरी में अक्सर अमीर अपनी सुकून को खोता हैं
मजदूर खा के सूखी रोटी बड़े आराम से सोता हैं.
1st May International Labour Day
जिसका हर लम्हा किसी जंग से आसान नहीं होता
वो मजदुर ही होता है जो कभी बईमान नहीं होता.
1st May International Labour Day
मजदुर ऊंचाई की नींव हैं
गहराई में हैं पर अन्धकार में क्यूँ
उसे तुच्छ ना समझना
वो देश का गुरुर हैं.
1st May International Labour Day
लोगों ने आराम किया और छुट्टी पूरी की
यकुम मई को भी मज़दूरों ने मज़दूरी की.
1st May International Labour Day
मैं मजदूर हूँ मजबूर नहीं
यह कहने में मुझे शर्म नहीं
अपने पसीने की खाता हूँ
मैं मिटटी को सोना बनाता हूँ.
1st May International Labour Day
For Daily Updates Follow Us On Facebook
उनकी गैर-मौजूदगी में मंजिल हमेशा दूर है
जो आपके ख्वाबो को पूरा करता है वो मजदुर है.
1st May International Labour Day
जिसके होने से कई लोगो का सपना साकार होता है
वो मजदुर ही इस दुनिया का रचनाकार होता है.
1st May International Labour Day
मजदूर दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
किसी का मसीहा और किसी की जान होता है
मजदुर, मजदुर होने से पहले एक इन्सान होता है.
1st May International Labour Day
मजदुर को डर कैसा, ये तो अपने हक़ की रोटी खाते है
जिसके पास हो पापो का पैसा, वो चैन से कहा सोते है.
1st May International Labour Day
वो प्यार, मोहब्बत और अपनापन
मिलता नहीं किसी भी हस्ती में
ये सब कुछ मिलेगा
फुर्सत निकालकर जाना कभी मजदुर की बस्ती में.
1st May International Labour Day
जिस रास्ते पर राही बेझिझक चलता जाता है
उसे बनाने के लिए मजदुर ही पसीना बहाता ही
उसे तो नसीब तक नहीं होता फुटपाथ पर सोना भी
अगर हो जाये ये खता तो किसी गाड़ी से कुचला जाता है.
1st May International Labour Day
जिसके होने से कई लोगो का सपना साकार होता है
वो मजदुर ही इस दुनिया का रचनाकार होता है.
1st May International Labour Day