Kisan Diwas Ki Hardik Shubhkamnaye, National Farmer’s Day Wishes & Quotes
Kisan Diwas Ki Hardik Shubhkamnaye, National Farmer’s Day Wishes & Quotes
किसान वो भगवान हैं जो खुद का पेट
खाली रख कर,दूसरों का पेट भरता हैं।
किसान दिवस की हार्दिक शुभकामनाये।
मत मारो गोलियो से मुझे
मैं पहले से एक दुखी इंसान हूँ
मेरी मौत कि वजह यही हैं
कि मैं पेशे से एक किसान हूँ
हैप्पी किसान दिवस
प्रयास छोटा ही सही लेकिन लगातार
होना चाहिए,बारिश की बूंदे भले ही
छोटी हो, लेकिन उनका लगातार
बरसना बड़ी नदी का बहाव बन जाता है.
किसान दिवस की हार्दिक शुभकामनाये।
हमने भी कितने पेड़ तोड़ दिए, संसद की कुर्सियों में जोड़ दिए
कुआँ बुझा दिए, नदियाँ सुखा दिए, विकास की ताकत से कुदरत को झुका दिए
किसान दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
देश की प्रगति है तब तक अधूरी, किसान के विकास के बिना न होगी पूरी।
किसान दिवस की हार्दिक शुभकामनाये।
अपनी फसलो को आधे भाव में बेचकर भी वो किसान हमेशा खुश रहता है
क्योकि उसे अपनी कमाई से ज्यादा दूसरो का पेट भरने में आनंद आता है
हैप्पी किसान दिवस
किसान है अन्नदाता, यही है देश के भाग्यविधाता।
हैप्पी राष्ट्रीय किसान दिवस
एक दिन जी कर तो देखो जिंदगी किसान की
कैसे वो मिट्टी से सजा देता है थालिया हिंदुस्तान की
हैप्पी किसान दिवस
For Daily Updates Follow Us On Facebook
अगर आप में कुछ करने की इच्छा हो तो !
इस दुनिया में असंभव कुछ भी नहीं !!
किसान दिवस की बधाई।
भगवान का सौदा करता हैं
इंसान की क़ीमत क्या जाने?
जो “धान” की क़ीमत दे न सके
वो “जान ” की क़ीमत क्या जाने?
हैप्पी किसान दिवस
हकीकत में किसान ही इस देश
को चलाते है वही खाने को अनाज
देते है, वही चुन कर सरकार देते है.
किसान दिवस की हार्दिक शुभकामनाये।
मैं किसान हूँ मुझे भरोसा हैं अपने जूनून पर
निगाहे लगी हुई है आकाश के मानसून पर
हैप्पी फार्मर डे
Kisan Diwas Ki Hardik Shubhkamnaye
जय जवान, जय किसान।
किसान दिवस की हार्दिक शुभकामनाये
तन के कपड़े भी फट जाते है, तब कहीं एक फसल लहलहाती है
और लोग कहते है किसान के जिस्म से पसीने की बदबू आती है
किसान दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
कामयाबी उन्ही को हासिल होती है
जिनकें हौसलों में जान होती है पंखों
से कुछ नहीं होता,हौसलों से उड़ान होती है।
किसान दिवस की हार्दिक शुभकामनाये।
जो घर बैठी माँ को माँ पुकारे वो इंसान है
माँ से पहले देश की माटी को माँ पुकारे, वो मेरा हिंदूस्तान है
जो इस माटी का कर्ज चुकाए बिना कोई लोभ
वो इस माटी कि असल संतान मेरे देश का किसान है
किसान दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
मैं किसान हूँ मुझे भरोसा हैं
अपने जूनून पर निगाहे लगी
हुई है आकाश के मानसून पर.
किसान दिवस की बधाई।
चिर देता है धरती, सूखता नहीं उसका पसीना
आराम के लिए किसान को मिलाता नहीं महिना
हैप्पी फार्मर डे
मेरा भारत महान है क्योंकी
मेरे देश की पहचान किसान है।
किसान दिवस की हार्दिक शुभकामनाये।
कामयाबी हाथों की लकीरों में नहीं
माथे के पसीने में हैं, वो मजा आम
जिंदगी में कहाँ जो बिंदास जीने में है.
किसान दिवस की हार्दिक शुभकामनाये।