Best Tulsi Pujan Diwas Wishes Images, तुलसी पूजन दिवस
Best Tulsi Pujan Diwas Wishes Images, तुलसी पूजन दिवस
बस इतनी बात पर माँ शहर आने को नहीं राजी,
अगर वो गाँव छोड़ेगी, तो तुलसी सूख जायेगी.
तुलसी पूजन दिवस
जिन पेड़ों में कोई गुण नही उसे लाइट से सजाते है,
ऐसे लोग ही तुलसी के पौधे को आँगन से हटाते है.
तुलसी पूजन दिवस
हम अपनी आँगन की तुलसी को सम्भाल नहीं पायें,
इसलिए शायद हमारे बच्चे क्रिसमस ट्री के दिवाने होते जा रहे है.
तुलसी पूजन दिवस
तुलसी माँ जैसी है प्यारी,
तुलसी बहुविधि है गुणकारी.
तुलसी पूजन दिवस
बिगड़ी जन्म अनेक की, सुधरै अब ही आज।
होय राम को नामजप,तुलसी तज कुसमाज।।
तुलसी पूजन दिवस
तुलसी कई रोगों का करती नाश है,
जो समझता है उसी को इस पर विश्वास है.
तुलसी पूजन दिवस
For Daily Updates Follow Us On Facebook
बाबुल से शायद अपने वो
इतना प्यार करती है,
कि मेरे आँगन की तुलसी
आज भी उसके आने का इंतज़ार करती है.
तुलसी पूजन दिवस
अपने घर के आँगन में भी जरा ख्याल रक्खा करो,
हर नागफन्नी ने तुलसी सा मुखौटा लगा रखा है.
तुलसी पूजन दिवस
Best Tulsi Pujan Diwas Wishes Images
तुलसी पूजे मिले निरोगी काया,
आज तक कोई समझ न पाया प्रभु की माया.
तुलसी पूजन दिवस
जब दुनिया को सभ्यता का भी नहीं पता था,
तब हमारा देश संस्कारों की तुलसी से आँगन सजा रहा था.
तुलसी पूजन दिवस
हर घर के आँगन में तुलसी
तुलसी बड़ी महान है,
जिस घर में तुलसी रहती
वो घर स्वर्ग समान है.
तुलसी पूजन दिवस
देवी के पराक्रम के आगे
हर दैत्य शक्ति हारी है,
साँवरे के छप्पन भोग पर भी
एक तुलसी ही भारी है.
तुलसी पूजन दिवस
किन आँखों से रोये, किन होठों से मुस्काएं,
शब्द तेरे ऐसे लगे, आत्मा छिल-छिल जाएं,
सांझ सवेरे सूरज चंदा रोज मुझे समझाएं,
तू आँगन की तुलसी जैसी, फिर क्यों खुद को तड़पाएं.
तुलसी पूजन दिवस
कहने को दुनिया में रिश्तें हजारों है लेकिन
माँ के सिवा बच्चों की बलाएँ कौन लेता है,
हरी-भरी क्यारी ही सबको अच्छी लगती है,
सूख चुकी तुलसी में यहाँ पानी कौन देता है.
तुलसी पूजन दिवस