Thought Of The Day In Hindi, Latest Thought Of The Day
Thought Of The Day In Hindi, Latest Thought Of The Day
सब्र रख मेहनत कर तेरे नसीब का तुझ को ही मिलेगा और किसी को नहीं।
कोई भी लक्ष्य मनुष्य के साहस से बड़ा नहीं होता, हारता वही है जो लड़ा नहीं।
अपनापन, परवाह, आदर और थोड़ा समय यह वह दौलत है जो अपने हमसे चाहते हैं।
जो हम दूसरों को देंगे वही लौटकर वापस आएगा, फिर चाहे वह सम्मान हो, इज्जत हो या धोखा।
वक्त का काम तो गुजरना है, बुरा हो तो सब्र करो, अच्छा हो तो शुक्र करो।
For Daily Updates Follow Us On Facebook
खाने और सोने का नाम जीवन नहीं है जीवन है आगे बढ़ते रहने की लगन।
अपनी लड़ाई में चयनात्मक हो, हर समस्या को युद्ध मत बनाओ।
हर छोटा बदलाव बड़ी कामयाबी का हिस्सा होता है।
जो चीज आप को चैलेंज करती हैं वही चीज आपको बदलती है।
अपने आप को किसी भी काम में व्यस्त रखें क्योंकि व्यस्त आदमी को दुखी होने का समय ही नहीं मिलता।
मेरा यकीन करिए, उम्मीद खोना हाथ-पांव खोने से कहीं अधिक बुरा है।
किसी अच्छे काम की शुरुआत के लिए कोई भी वक्त बुरा नहीं होता।
जीवन हमें हमेशा दूसरा मौका देता है जिसे कल कहते हैं।
ए मालिक तेरा दर हो, मेरा सर हो, यह तमाशा उम्र भर हो।
इंतजार मत करो, जितना तुम सोचते हो जिंदगी उससे कहीं तेजी से निकल रही है।
मन्नत के धागे बांधों या मुरादों की पर्ची, वह देगा तभी जब होगी उसकी मर्जी।
अगर नियत अच्छी हो तो नसीब कभी बुरा नहीं होता।
जिंदगी लंबी है दोस्त बनाते रहो, दिल मिले ना मिले हाथ मिलाते रहो।
आपके कर्म ही आपकी पहचान हैं वरना एक नाम के तो हजारों इंसान है।
आज अपना जीवन बदल दो, भविष्य पर जुआ मत लगाओ, अब, बिना देर किए।
आंधियां पूरी हसरत से सर अपना पटकती रह गई, पर बच गए वो पेड़ जिनमें झुकने का हुनर था।
दूसरा मौका सिर्फ कहानियां देती हैं जिंदगी नहीं।
हां, मैं गलतियां कर सकता हूं लेकिन किसी का गलत नहीं कर सकता।
ताकत की जरूरत तभी होती है जब कुछ बुरा करना हो, वरना दुनिया में सब कुछ पाने के लिए प्यार ही काफी है।
“जीवन में सफलता व् ऊँचाइयाँ पाने के लिए अच्छी किताबों से मित्रता करनी ही चाहिए।”
Thought Of The Day
अच्छा वक्त उसी का होता है जो किसी का बुरा नहीं सोचते हैं।
आजाद रहिए विचारों से लेकिन बंधे रहिये संस्कारों से।
“जो हारता है वही तो जितने का मतलब जानता है।”
“मीठे लोगों से मिलकर मैंने जाना की कड़वे लोग अक्सर सच्चे होते है।”
वो कोई और चिराग होते हैं जो हवाओं से बुझ जाते हैं, हमने तो जलने का हुनर भी तूफानों से सीखा है।
“ख्वाहिशें बादशाहों को भी गुलाम बना देती है, लेकिन सब्र गुलामो को भी बादशाह बना देता है।”
जिंदगी ऐसे जियो कि खुदा को पसंद आ जाए क्योंकि दुनिया वालों की पसंद तो पल भर में बदल जाती है।
अगर चाहते हो कि भगवान मिले तो ऐसे कर्म करो जिससे दुआ मिले।
जिसका रब है उसका सब है।
“एक बार काम शुरू कर लें तो असफलता का दर नहीं रखें और न ही काम को छोड़े। निष्ठा से काम करने वाले ही सबसे सुखी हैं।”
“वक़्त के साथ साथ बहुत कुछ बदल जाता है, लोग भी, रास्ते भी अहसास भी और कभी कभी हम खुद भी।”
सच्चा प्रयास कभी निष्फल नहीं होता, लंबी छलांगों से कहीं बेहतर है निरंतर बढ़ते कदम, जो एक दिन आपको मंजिल तक ले जाएंगे।
Hindi Thought Of The Day
कल के लिए सबसे अच्छी तैयारी यही है कि आज अच्छा करो।
अगर आप जिंदगी में सबसे आगे निकलना चाहता है तो हर दिन खुद को बीते हुए कल से बेहतर बनाइए।
जो पल बीत गया उसे हर वक्त याद मत करो, जो सामने खड़ा है उसके साथ जीने की शुरुआत करो।
आपका भविष्य उससे बनता है जो आप आज करते हैं, कल नहीं।
Thought Of The Day
“बुरे वक़्त में भी किसी से कोई उम्मीद मत रखो, क्यूंकि समझौते शेर को भी कुत्ता बना देता है।”
समझदार इंसान का दिमाग चलता है और नासमझ इंसान की जुबान।
जीवन वैसा नहीं होता जैसा आप चाहते हो, बल्कि यह तो वैसा होता है जैसा हम इसे बनाते हैं।
“जो लोग नींद और निंदा पर विजय पा लेते हैं, उन्हें कभी भी कोई नहीं हरा सकता।”
“खुद को व्यस्त रखना किसी से उम्मीद रखने से बेहतर है।”
मेहनत का फल और समस्या का हल देर से ही सही पर मिलता जरूर है।
“सत्य परेशान हो सकता है, किन्तु पराजित कभी नहीं।”
“बहुत नम्रता चाहिए रिश्तों को निभाने के लिए, क्यूंकि छल-कपट से सिर्फ महाभारत रची जाती हैं।”
सोच ब्रांडेड होनी चाहिए कपड़े नहीं।
सम्मान हमेशा समय और स्थिति का होता है पर इंसान उसे अपना समझ लेता है।
Thought Of The Day
आपका समय सीमित है इसलिए इसे किसी और की जिंदगी जी कर बर्बाद मत करो।
Hindi Thought Of The Day
आपका सबसे अच्छा शिक्षक आपकी सबसे आखरी गलती होती है।
“अपने दिल में जो सही लगे वही करें, क्यूंकि लोग तो वैसे भी आलोचना ही करेंगे।”
“अगर एक दिन अपने आप पर गर्व करना है तो आज बैठे बैठे अपना समय व्यतीत मत करो।”
अपनी किस्मत को दोष मत दो, इंसान के रूप में जन्म मिला, यह किस्मत नहीं तो क्या है।
“पंछी ने जब जब किया पंखों पर विश्वास, दूर दूर तक हो गया उसका ही आकाश।”
सभी के लिए पूरे दिन दया का अभ्यास करें, आप महसूस करेंगे कि आप पहले से ही स्वर्ग में हैं।