Bachpan Ki Yaadein Shayari Image, बचपन की यादें शायरी इन हिंदी
Bachpan Ki Yaadein Shayari Image, बचपन की यादें शायरी इन हिंदी
जिंदगी में लालच कितना बढ़ गया,
अब बचपन की यादें याद नहीं आती
जब भी मौका मिले बच्चों के साथ
वक़्त बिताया करों। क्योंकि उनके साथ
खुद का बचपन भी लौट आता है
बचपन में हर कोई इसलिए खुश होता है
क्योंकि माँ ही बच्चे की पूरी दुनिया होती है,
जिंदगी बड़े ही अजीब तरह से बदल जाती है
जब उसी बच्चे के लिए इस दुनिया में एक माँ होती है
फ़िजूल की बातों पर खूब जोर से हँसना,
स्कूल जाने के नाम पर बुखार का चढ़ना,
बड़ा ही याद आता है वो धुँधला धुँधला सा दिन
कहाँ गया मुझे अकेला छोड़कर मेरा बचपना।
For Daily Updates Follow Us On Facebook
हर घाव भर जाता है जब माँ उसे सहलाती है,
ऐसा लगता है कि कोई चमत्कारी मलहम लगाती है
अपने बच्चों को कोई
खूबसूरत तौफा देना चाहते हो,
तो उनकी यादों को चित्र और
वीडियो में कैद कर लेना और उन्हें देना।
जब जब आपका बेटा इस देखेगा
तब वह बड़ा ही खुश और उत्साहित होगा
Bachpan Ki Yaadein Shayari
सारी उम्र कट जाती है तन्हाई और अकेलेपन में,
ऐ दोस्त, जिंदगी की असली खुशियाँ होती है बचपन में
बचपन की हर ख्वाहिश करूंगा पूरा,
अभी तक तो मैंने जिया है आधा अधूरा
आज फिर मेरा बचपन लौट आया,
एक बच्चे के साथ चॉकलेट खाया।
सारी उम्र कट जाती है तन्हाई और अकेलेपन में,
ऐ दोस्त, जिंदगी की असली खुशियाँ होती है बचपन में
काश!!! हर उम्र में गलतियाँ माफ़ की जाती,
उसे एक प्यारा सा, मासूम सा बचपना समझकर।
आज भी धड़कने हो जाती है बेक़रार,
जब कभी याद आता है बचपन वाला प्यार।