Best Thought in Hindi, Motivational Lines For Life In Hindi
Best Thought in Hindi, Motivational Lines For Life In Hindi
जो रिश्ते गहरे होते हैं,
वो अपनापन का शोर नहीं मचाते.
उनसे मत डरिये जो बहस करते हैं,
बल्कि उनसे डरिये जो छल करते हैं.
अपनी औलाद के चेहरे पे चमक लाते हुए,
झुर्रियां माँ बाप के चेहरे पे उभर आती हैं.
छोटी सी जिंदगी है,
किस किस को खुश करें साहब,
जलाते हैं गर चिराग़,
तो अँधेरे बुरा मान जाते हैं.
किसने चलाया ये,
तोहफे लेने-देने का रिवाज,
गरीब आदमी मिलने-जुलने से भी डरता हैं.
हम खुद को बरगद बनाकर
ज़माने भर को छाँव बांटते रहे,
मेरे अपने ही हर दिन
मुझको थोड़ा-थोड़ा काटते रहे.
चरित्र अगर कपड़ों से तय होता,
तो कपड़ों की दुकान मंदिर कहलाती.
याद रखना अच्छे वक्त को देखने के लिए
बुरे वक्त को भी झेलना पड़ता है.
आपको शुरुआत करने के लिए महान होना ज़रूरी नहीं है !
आपको महान बनने के लिए शुरुआत करनी होगी.
हर एक चीज़ की कीमत लगते देखा हैं,
इंसान छोड़ो भगवान को भी बिकते देखा है.
माफ़ी मांगने का यह मतलब नहीं है की,
कौन गलत है कौन सही,
असली मतलब यह है की,
हम उस रिश्ते को खोना ही नहीं चाहते.
जिस दिन आपको पता चलेगा के,
नेकी करने से मन को शांति मिलती हैं,
उस दिन आप बुरा काम करना छोड़ देंगे.
चंद रातों के ख्वाब
उम्र भर की नींद मांगते है.
दिल से ज्यादा महफूज जगह नहीं है दुनिया में,
मगर सबसे ज्यादा लोग लापता भी यहीं से होते है.
For Daily Updates Follow Us On Facebook
नाकामयाब लोग दुनिया के डर से अपने फैसले बदल देते हैं !
और कामयाब लोग अपने फैसले से पूरी दुनिया बदल देते हैं.
Best Thought in Hindi
तरक्की का सिर्फ एक ही रास्ता है,
कभी पीछे मुड़के न देखना.
यदि मंज़िल न मिले तो रास्ते बदलो !
क्योंकि वृक्ष अपनी पत्तियाँ बदलते हैं जड़े नहीं.
पसंद है मुझे उन लोगों से हारना !
जो मेरे हारने की वजह से पहली बार जीते हैं.
काम ऐसा करो की नाम हो जाए !
या फिर नाम ऐसा करो कि सुनते ही काम हो जाए.
अगर कुछ करना है तो भीड़ से हटकर चलो !
भीड़ साहस तो देती है पर पहचान छीन लेती है.
किसी ने क्या खूब कहा हैं,
अकड़ तो सब में होती हैं,
झुकता वही हैं,
जिसे रिश्तों की फ़िक्र होती हैं.
जिंदगी में उस Level तक पहुंच
जाओ कि लोग आपको खोकर
पूरी जिंदगी पछताएं.
रो रो कर ढूंढा करोगे एक दिन,
मेरे जैसे तंग करने वाले को,
चले जाएंगे हम एक दिन,
किसी खूबसूरत कफ़न का नसीब बनकर.
ज़िन्दगी के लिए कभी खराब विचार आये तो
एक बात हमेशा याद रखना,
तुम जो ज़िन्दगी जी रहे हो वो भी
किसी के लिए सपने जैसी ही होगी.
कुछ रिश्तों के नाम नहीं होते,
कुछ रिश्ते नाम के ही होते हैं.
इतवार में भी कुछ यूँ हो गयी है मिलावट,
छुट्टी तो दिखती है,
पर सुकून नजर नहीं आता.
आदमी बड़ा हो या छोटा कोई फर्क नहीं पड़ता !
उसकी कहानी बड़ी होनी चाहिए.
किसी की क़दर करनी हैं तो,
उसके जीते जी करो,
मरने पर तो नफरत करने वाले भी कह देते हैं,
“बंदा बहोत अच्छा था”