मैं चलते-चलते इतना थक गया हूँ, चल नहीं सकता, मगर मैं सूर्य हूँ, संध्या से पहले ढल नहीं सकता ….
1687 total views
मैं चलते-चलते इतना थक गया हूँ, चल नहीं सकता, मगर मैं सूर्य हूँ, संध्या से पहले ढल नहीं सकता ….
1687 total views
कुछ आख़िरी किरणें बची है उनको लुटा रहा हूँ, मैं सारा दिन जलने के बाद अब ढ़लने जा रहा हूँ.
1183 total views
कभी कभी मैं ही निकल जाता हूँ खुद में से , खुद को अकेला चीख़ता हुआ छोड़कर ।
610 total views
बैठा ना सके दो पल भी हमें अपने क़रीब हमारी मुफ़लिसियो में…. वो जो हमेशा हमें ‘ अपने ‘ होने का दावा किया करते थे …..
668 total views
कुछ कहना चाहो तो अलफ़ाज़ ना मिलें.. आशिकों के साथ अक्सर ये इत्तेफ़ाक़ होता है..
4396 total views
तुमने होठों में समुन्दर क्या समेटा, सारा शहर पानी का प्यासा हो गया.
4569 total views
कभी अधूरा सा कुछ कहूँ, तो तुम पूरा समझ जाना, हम तो उलझे हैं तुमसे, तू कहीं हममें ना उलझ जाना.
1638 total views
मुस्कुरा उठा वो मेरा नाम सुनकर.. इतनी दूर गया था रिश्ता हमारा..!!
4625 total views
मोहबत क्या करेंगे वोह जो दुनिया भर से डरते है, हम तो वह परवाने है जो मो्हबत करके जलते है|
366 total views
लोग रह गए इतराते अपनी चालाकियों पर वो समझ ही न पाये कि वो क्या गँवा बैठे हैं.
717 total views
सुनो…!! रेशमी पर्दों से घर तो सजा लिया है मैनै…..! मगर…….!! चाबियाँ कहती है मुझको वो ही कमर चाहिए……!!
816 total views
इतनी दुनियादारी रख, चलने की तैयारी रख, काँधे के लिए काम आएँगे चन्द लोगों से यारी रख..!
827 total views
हँसते रहो, इसीलिए नहीं कि आपके पास हंसने का कारण है.. इसलिए क्योंकि..दुनिया को रत्ती भर फर्क नहीं पड़ता आपके आंसुओं से..!!
1074 total views
अब तो मिलावट का ज़माना है साहब.. आप कभी तो हमारी हां में हां मिला लिया करो..
1587 total views
ज़िन्दगी को सँवार दे मौला दिल में उनको उतार दे मौला उनके जलवों को देखने के लिए मुझको आँखें हज़ार दे मौला
725 total views