Gandhi Jayanti Shayari, Happy Gandhi Jayanti Wishes Sms
Gandhi Jayanti Shayari, Happy Gandhi Jayanti Wishes Sms
गांधी जी के विचारों को अपने मन में उतारना है,
जन-जन को अपने योगदान से देश का भविष्य संवारना है.
जब जन जन बोला सत्य अहिंसा की बोली,
तब गली-गली जली विदेशी कपड़ो की होली.
हैप्पी गाँधी जयंती
Gandhi Jayanti Status In Hindi
दे दी हमे आज़ादी
बिना खडग बिना ढाल
साबरमती के संत
तूने कर दिया कमाल
Happy Gandhi Jayanti
Gandhi Jayanti Motivational Quotes
ओ परम तपस्वी परम वीर,
ओ सुकृति शिरोमणि, ओ सुधीर,
कुर्बान हुए तुम, सुलभ हुआ सारी दुनिया को ज्ञान,
बापू तुम हो महान, जन्मदिवस पे हम आपको करें शत-शत प्रणाम.
जब महात्मा गांधी का जन्म दिवस आता हैं,
हृदय शत-शत नमन करने को झुक जाता हैं.
Gandhi Jayanti Messages In Gujarati
सत्य और अहिंसा के रास्ते पर चलकर देखों,
तुम्हारी जिन्दगी में आएगी बहार ही बहार,
गांधी जयंती पर दिल खोलकर करों जय जय कार.
Gandhi Jayanti Shayari
सत्य-अहिंसा का पाठ पढ़ाया है,
बापू ने पूरे विश्व में भारत का मान बढ़ाया है.
अहिंसा का वो पुजारी,
जिसने हिम्मत नहीं हारी,
कुर्बान कर दी अपनी जान को
जिसका जन जन है आभारी.
Happy Gandhi Jayanti
देखो कहीं बरबाद ना होए ये बगीचा
इसको हृदय के खून से बापू ने है सींचा
हम लाए हैं तूफ़ान से कश्ती निकाल के
इस देश को रखना मेरे बच्चों सम्भाल के
हैप्पी गांधी जयंती
सत्य-अहिंसा की ताकत समझे और दुनिया को समझायें,
आपको सपरिवार गाँधी जयंती की हार्दिक शुभकामनायें.
जहाँ सत्य, अहिंसा और धर्म का
पग-पग लगता डेरा
वो भारत देश है मेरा
भारत के गौरव, भारत की शान
गांधी जी थे व्यक्ति महान
दुश्मन भी जिसका करते थे मान
भारत का जन जन जिसका करता है सम्मान
ऐसे महात्मा गांधी के चरणों में मेरा शत शत प्रणाम.
हैप्पी गाँधी जयंती
जो सत्य-अहिंसा के दम पर
अपने जीवन का हर विजय पाता है,
जो हर मुश्किल घड़ी में धैर्य को अपनाता है,
वही महात्मा गाँधी कहलाता है.
देश के लिए जिसने ऐशो आराम को ठुकराया था
त्याग विदेशी वस्त्र उसने खुद ही खादी बनाया था
पहन के काठ के चप्पल जिसने आजादी का गीत गाया था
देश का था वो अनमोल दीपक जो महात्मा कहलाया था
हैप्पी गांधी जयंती
जितने लोग गांधी के खिलाफ़ बोल रहे है,
सब उनकी तस्वीर जेब में लिए घूम रहे है.
हैप्पी गाँधी जयंती
धोती वाले बापू की
ये ऐसी एक लड़ाई थी,
न गोले बरसाये उन्होंने
न बन्दूक चलाई थी
सत्य-अहिंसा के बल पर ही
दुश्मन को धूल चटाई थी.
हैप्पी गाँधी जयंती
For Daily Updates Follow Us On Facebook
गाँधी जी अच्छे लोगो के हृदय में विराजमान है,
गांधी जी भारत देश की शान और सम्मान है.
कहाँ गयी वो तेरी अहिंसा,
कहाँ गया वो प्यार,
गांधी तेरे देश में
ये कैसा अत्याचार.
Happy Gandhi Jayanti
जिन्दगी में तुम अपने हमेशा ये याद रखना,
सत्य और अहिंसा के जज्बात रखना.
हैप्पी गाँधी जयंती
महानायक वो आजादी का
अटल अहिंसावादी था,
गोरों को भारत से मार भगाया
जिसके तन पर वस्त्र खादी था.
Gandhi Jayanti Shayari
जो सत्य-अहिंसा की ताकत को पहचानता है,
वो महात्मा गाँधी के बताएं मार्ग पर चलता है.
हैप्पी गाँधी जयंती
अहिंसा का पुजारी,
सत्य की राह दिखने वाला,
ईमान का पाठ पढ़ा गया हमें,
वो बापू लाठी वाला.