Gandhi Jayanti Status In Hindi, Best Gandhi Jayanti Wishes
Gandhi Jayanti Status In Hindi, Best Gandhi Jayanti Wishes
सत्य-अहिंसा के मार्ग पर अपने कदम आगे बढायें,
2 अक्टूबर गाँधी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं.
Gandhi Jayanti Messages In Gujarati
गाँधी की राह पर चलने वाला,
सत्य-अहिंसा की बात कहने वाला,
एक नए युग को जीता है
गाँधी के आदर्शों को मानने वाला.
Happy Gandhi Jayanti
सच्चाई का शस्त्र लेकर,
और अहिंसा का अश्त्र लेकर, तूने देश अपना बचाया, गोरों को था दूर भगाया,
दुश्मन से प्यार किया, मानव पर उपकार किया,
गाँधी करते तुझे नमन, तुझे चढ़ाते प्रेम-सुमन।
Happy Gandhi Jayanti
अगर दुनिया का हर इंसान गांधी हो जायें,
दुनिया की सारे समस्याएं आधी हो जायें.
गांधी जयंती की हार्दिक शुभकामनायें
Gandhi Jayanti Motivational Quotes
सत्य का तेल अंहिसा की बाती,
अमर ज्योति जलती रहे,
तेरे पदचिन्हों पर बापू,
दुनिया सारी चलती रहे.
गांधी जी के सपनों को फिर से सजाना हैं,
लहू का एक-एक कतरा देकर इस देश को बचाना हैं,
बहुत गाये आजादी के गीत हमने
अब हमें भी दिल से देशभक्ति का फ़र्ज निभाना हैं.
गाँधी जयंती की ढेर सारी शुभकामनाएं
सत्य और अहिंसा के ताकत को जिसने समझाया,
इसका प्रयोग कर पूरी दुनिया को दिखाया.
हैप्पी गाँधी जयंती
दुबला-पतला साधारण सा वेश था,
वो कभी नहीं करते थे अभिमान
खादी की एक धोती पहनते थे
जो बढ़ाती थी बापू की शान.
Happy Gandhi Jayanti
For Daily Updates Follow Us On Facebook
Best Gandhi Jayanti Wishes
राष्ट्रपिता है गांधी जी,
महात्मा है गांधी जी,
साबरमती के संत भी कहलाते है गांधी जी,
बिना शस्त्र उठाये देश को आजादी दी
अहिंसा की राह पर सदा चले गांधी जी.
अंग्रेजों के सामने झुके नहीं,
ख़ुद से उनको ये आस था,
शरीर में ताकत नहीं थी,
पर मन में आजादी का विश्वास था.
Happy Gandhi Jayanti
बापू पर शायरी
गांधी जी के ख़्वाबों को सच कर दिखाना है
देकर लहू का कतरा इस देश को बचाना है
बहुत भाषण दिया और आजादी के गाने गायें
परअब हमें भी देशभक्ति का फ़र्ज़ निभाना है
हैप्पी गाँधी जयंती
गांधी जयंती पर पूरी दुनिया से यहीं कहना है,
जिन्दगी का हर जंग सत्य और अहिंसा से जीतना है.
हैप्पी गाँधी जयंती
कर्म ही मेरी पूजा हैं,
खादी मेरी शान है,
सच्चा मेरा करम है
और हिन्दुस्तान मेरी जान हैं.
गाँधी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं
गांधी एक विचार है,
विचार कभी मर नहीं करते हैं,
गांधी हमारे दिलों-दिमाग में
हमेशा जिन्दा रहेंगे.
Happy Gandhi Jayanti
Gandhi Shayari In Hindi
रघुपति राघव राजाराम
पतित पावन सीताराम
ईश्वर अल्लाह तेरे नाम
सबको सन्मति दे भगवान