Happy Independence Day Shayari, पंद्रह अगस्त की शुभकामनाएं
Happy Independence Day Shayari, पंद्रह अगस्त की शुभकामनाएं
बड़े अनमोल हे ये खून के रिश्ते,
इनको तू बेकार न कर!
मेरा हिस्सा भी तू ले ले मेरे भाई,
घर के आँगन में दीवार ना कर!!
खुशनसीब हैं वो जो वतन पर मिट जाते हैं,
मरकर भी वो लोग अमर हो जाते हैं,
करता हूँ उन्हें सलाम ए वतन पे मिटने वालों,
तुम्हारी हर साँस में तिरंगे का नसीब बसता है.
देश की रक्षा के लिए हरेक को आजाद बनना होगा, ज्यादे नही तो देश के स्वाभिमान के लिए कुछ ना कुछ तो करना होगा।
छोडो कल की बातें, कल की बात पुरानी,
नए दौर में लिखेंगे, मिल कर नयी कहानी,
हम हिन्दुस्तानी!
वतन है मेरा सबसे महान,
प्रेम सौहाद्र का दूजा नाम!
वतन-ए-आबरू पर है सब कुर्बान,
शांति का दूत है मेरा हिंदुस्तान!!
आज़ादी की कभी शाम नहीं होने देंगे,
शहीदों की कुर्बानी बदनाम नहीं होने देंगे!
बची हो जो एक बूंद भी गरम लहू की,
तब तक भारत का आँचल नीलाम नहीं होने देंगें!!
दोस्तो इस स्वतंत्रता की कीमत बहुत बड़ी है, क्योंकि अनगिनत क्रांतिकारियो के कुर्बानियों पे इसकी नीव पड़ी है।
जिस देश के उत्तर में है हिमालय और बिच में गंगा, ऐ दुश्मन तू कभी भूल कर भी उस देश से न लेना पन्गा।
किसी गजरे की खुशबु को महकता छोड़ आया हूँ,
मेरी नन्ही सी चिड़िया को चहकता छोड़ आया हूँ!
मुझे छाती से अपनी तू लगा लेना ऐ भारत माँ,
मैं अपनी माँ की बाहों को तरसता छोड़ आया हूँ!!
जय हिन्द
ज़माने भर में मिलते है आशिक कई,
मगर वतन से खुबसूरत कोई सनम नही होता,
सोने के कफ़न में लिपट मरे शशक के,
मगर तिरंगे से खुबसूरत कोई कफ़न नही होता!!
है किसी में हिम्मत जो भारत से टकराएगा, जान दे देंगे हम अपनी पर तिरंगा सदा लहराएगा।
उनके हौंसले का भुगतान क्या करेगा कोई,
उनकी शहादत का कर्ज़ देश पर उधार है!
आप और हम इसलिए खुशहाल है क्यूंकि,
सीमा पे सैनिक शहादत को तैयार है!!
Independence Day Shayari
कुछ नशा तिरंगे की आन का है,
कुछ नशा मात्रभूमि की शान का है!
हम लहरायेंगे हर जगह ये तिरंगा,
नशा ये हिंदुस्तान की शान का है!!
हसरत यही है दिल में की काश ऐसा एक दिन आये, जब मेरे लहु का एक कतरा भी मेरे देश के काम आये।
इंकलाब जिंदाबाद बोल के, दुश्मनो से भीड़ गए वो सर पे कफन ओढ़ के।
खून से खेलेंगे होली, अगर वतन मुश्किल में है,
सरफरोशी की तमन्ना, अब हमारे दिल में है.
For Daily Updates Follow Us On Facebook
ना सर झुका है कभी, और ना झुकायेंगे कभी,
जो अपने दम पर जिए, सच में जिंदगी है वही!!
ना भूलो तुम उनको जिन्होंने देश के लिये शहादत दी, ना थी कोई दूसरी हसरत बस इस देश की खुदा की तरह इबादत की।
जिसका ताज़ हिमालय है, जहाँ बहती गंगा है,
जहाँ अनेकता में एकता है!
‘सत्यमेव जयते’ जहाँ नारा है,
वो भारत वतन हमारा है!!
ये तिरंगा और इसकी शान, हमेशा याद दिलायेगा हमें उनका बलिदान।
मैं मुस्लिम हूँ, तू हिन्दू है, हैं दोनों इंसान,
ला मैं तेरी गीता पढ़ लूँ, तू पढ ले कुरान!
अपने तो दिल में है दोस्त, बस एक ही अरमान,
एक थाली में खाना खाये सारा हिन्दुस्तान!!
Independence Day Shayari
गूँज रहा है दुनिया में भारत का नगारा,
चमक रहा आसमान में देश का सितारा!
आज़ादी के दिन आओ मिलके करें,
दुआ की बुलंदी पर लहराता रहे तिरंगा हमारा!!
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई हो…
गाँधी नाम था, जिन्होने अंहिसा की अलख जगाई, 15 अगस्त 1947 का दिन था जब मेरे भारत ने आजादी पाई।
ना मरो सनम बेवफा के लिए,
दो गज जमीन नही मिलेगी दफ़न होने के लिए,
मरना है तो मरो वतन के लिए,
हसीना भी धुप्पटा उत्तार देंगी तेरे कफ़न के लिए!!
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाये
अपनी इस आजादी को तुम भूल ना जाना, अब भी ना समझे तुम इसको तो तुमने इसका मूल्य ना जाना।
चाहे हो कारगिल चाहे हो कश्मीर, देश की सुरक्षा के लिये सीमा पर खड़े हैं हमारे वीर।
मेरे मुल्क की हिफाज़त ही मेरा फ़र्ज है,
और मेरा मुल्क ही मेरी जान है!
इस पर कुर्बान है मेरा सब कुछ,
नही इससे बढ़कर मुझको अपनी जान है!!