Hindi Journalism Day Motivational Quotes, हिंदी पत्रकारिता दिवस
Hindi Journalism Day Motivational Quotes, हिंदी पत्रकारिता दिवस
पत्रकारिता जनता का पथ-प्रदर्शक होती है,
जब वही सत्ता के साथ हो तो जनता का क्या हाल हो
हर परिस्थिति में सच के लिए लड़ने को तैयार हूँ,
ऐ दोस्त, मैं अपने शहर का बड़ा बदनाम पत्रकार हूँ.
जब पत्रकार की कलम बिकती है,
तब कोने में बैठ सच सिसकती है
पत्रकारिता एक वरदान है,
मदत करो उनकी जो गरीब इन्सान है.
राजा, मंत्री, सत्ता तक बदल जाती है,
जब कलम सच के पथ पर जाती है.
पत्र, पत्रिका, पत्रकार पर भरोसा कैसे करें,
जब वो अपना काम सिर्फ सत्ता के लिए करें.
कलम बिकती जा रही है,
देश की गरीबी मिटती जा रही है.
लोगो में न्यूज बाटियें,
डर और खौफ़ नहीं.
सच और झूठ का भेद मिट जाता है,
जब पत्रकारिता सत्ता के आगे झुक जाता है
For Daily Updates Follow Us On Facebook
कलम बिक गयी जबसे सियासत के बाजार में,
इश्क़ के फ़साने छपने लगे शहर के अखबार में.
कलम टूट जाए या हम टूट जाए,
पर सच को जनता तक पहुंचाने का
सिलसिला न टूटने पाए.
पत्रकार पत्रकारिता करते हुए
ही अच्छा लगता है न कि राजनीति.
Hindi Journalism Day Motivational Quotes
जब कलम सच बोलती है,
तो सत्ता की पोल खोलती है
पत्रकारिता को लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ माना जाता है,
इसका दृढ़ता से सच के साथ खड़ा होना अति आवश्यक है.
पत्रकारिता में जो कलम की ताकत को जानता है,
वो सत्ता में बैठे नेताओं के हर रंग को पहचानता है.
बहुत से ऐसे मुद्दे है जिन्हें उठाया ही नहीं जाता है,
आज भी गरीबों की गरीबी को मुद्दा बताया ही नहीं जाता है.
कलम यूँ ही चलती रहे,
फिर भले दुनिया जलती रहे,
सच सबको दिखता रहे
फिर भले झूठ बिकता रहे.
सच कभी बदलता नहीं है,
चाहे कितने लोग अपना ईमान बेच दे.
गरीबों को सहने की आदत होती है,
शोर में भी सच कहने की आदत होती है.