Jallianwala Bagh Massacre Day Lines & Messages, Jallianwala Bagh Quotes
Jallianwala Bagh Massacre Day Lines & Messages, Jallianwala Bagh Quotes
Goliyon ki barish jo barsi thi iss din,
Khoon ki nadi jo bahi thi iss din.
Kaise bhool jaye aaj ke iss din ko,
Hazaron logo ne dum toda tha iss din.
Salute to all brave hearts of Jallianwala Bagh Massacre!
सोलह सौ पचास गोलियां,
चली हमारे सीने पर।
पैरों में बेड़ी डाल,
बंदिशें लगी हमारे जीने पर।
धूल धूसरित धरा खून में,
अंगारों सी दहक रही थी।
कतरा-कतरा शोला था,
क्रांति शिखाएं निकल रही थी।
Thousands died for the freedom of billions.
Salute to the martyrs!
देश की स्वतंत्रता के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले जलियावाला बाग के
ये भी एक जमाना था
किसने किसको पहचाना था
हुई थी रक्त से मिट्टी लाल
हमने तुमने भी जाना था|
For Daily Updates Follow Us On Facebook
Jallianwala Bagh Quotes
लाशें बच्चे बूढ़ों की,
टूटे फूलों सी बिखरी थीं।
आज़ादी की बलिवेदी,
पर शोणित बूँदें उभरी थीं।
जलियाँवाला बाग बलिदानों की कहानी है,
मर मिटेंगी कई कहानियां
मगर इतिहास में जलियाँवाला बाग दर्द की निशानी है|
इंक़लाब का ऊँचा स्वर,
इस पर भी यारों दबा नहीं।
भारत माँ का जयकारा,
बंदूकों से डरा नहीं।
ललकार बन गयी चीत्कार
गुलज़ार जगह शमशान हो गयी
तारीख बदलती रही मगर
वो घड़ी वहीं पर ठहर गयी|
जलियांवाला बाग नरसंहार मे शहीद हुऐ सभी अमर शहीदो को ह्रदय से शत्-शत् नमन एवं भावभीनी श्रद्धांजली।
कण-कण फिर बोल उठेगा मैं किस आहुति का किस्सा हूँ ,
जब उठेगा गुस्सा सीनों में हवा भी बोल पड़ेगी मैं जलियावाला बाग का किस्सा हूँ|