Dil Jab Ghabaraaye To Khud Ko Ek Kissa Suna Dena – Hindi Kavita दिल जब घबराये तो खुद को एक किस्सा सुना देना जिन्दगी कितनी भी मुश्किल क्यूँ ना हो मुस्कुरा देना.. आसानी से सब कुछ हासिल हो तो उसकी कदर कहाँ? जरूरी है कुछ पाने के लिए कुछ गंवा…
Koi Mehfil Nahi Hai Koi Pyaar Nahi Hai - Hindi Kavita कोई महफ़िल नहीं है, कोई यार नहीं है, कैसा दौर है कि मेरे साथ मेरे दिलदार नहीं है। मत घबरा ऐ दिल, है ये दौर कुछ वक़्त का, हमेशा के लिए तो तू भी मेहमान नहीं है। वक़्त बदल…
Thoda Sa Thaka Hu Magar Ruka Nahi Hu - Hindi Poem थोड़ा सा थका हूँ मगर रुका नही हूँ ऐ ज़िन्दगी तेरी हालातों के आगे अभी झुका नही हूँ। कांच के रिश्ते लिए फिर रहा हूँ इन पत्थरों के शहर में ठोकरें लग रही है मगर अभी तक टूटा नहीं…