• admin@allovershayari.com
  • Noida, Uttar Pradesh

भोलेनाथ स्टेटस & शायरी, Latest Bholenath Status Quotes in Hindi

भोलेनाथ स्टेटस & शायरी, Latest Bholenath Status Quotes in Hindi


ये नशा किसी शीशी का नही जो उतर जाये,
ये नशा नाथो के नाथ भोलेनाथ का हैं जो चढ़ता ही जाय।
हर हर महादेव


महांकाल वो हस्ती है
जिससे मिलने को दुनिया तरसती है
ओर हम ऊसी महफिल मे बैठते है
जहा महांकाल की महफिल सजती है


महाकाल कि महफील में बैठा किजिए साहब
बादशाहत का अंदाज़ खुद ब खुद आ जायेगा


Bholenath Status


तू आपना देख मेरा महादेव हैं।
हर हर महादेव


महाकाल तेरी कृपा रही तो एक दिन
अपना भी मुकाम होगा
70 लाख की ऑडी कार होगी और
फ्रंट शीशे पे, महाकाल तेरा नाम होगा
**जय महाकाल**


चिलम के धुंये में हम खोते चले गये
बाबा होश में थे मदहोश होते चले
गये जाने क्या बात है, महादेव के नाम में
न चाहते हुये भी उनके होते चले गये
**जय महाकाल**



ना जीने की खुशी ना मौत का गम,
जब तक हैं दम महादेव के भक्त रहेंगे हम।
हर हर महादेव


अघोर हूँ मैं, अघोरी मेरा नाम,
भोलेनाथ है आराध्य मेरे, और शमशान मेरा धाम।


ठंड उनको लगैगी जिनके करमो में दाग है
हम तो भोलेनाथ के भक्त्त है भैया
हमारे तो सीने में भी आग है
हर हर महादेव



जिनके रोम-रोम में शिव हैं वहीं विष पिया करते हैं,
जमाना उन्हें क्या जलायेंगा जो श्रृंगार ही अंगार से करते हैं।
हर हर महादेव


हम बनारसी हैं गुरु हम पर भोलेनाथ का साया हैं,
हमारे लिए महादेव ही सबकुछ बाकी सब मोहमाया हैं।


कण कण में भोलेनाथ आपका ही वास हैं,
हर भक्त के लिए आप और हर भक्त आपके लिए खास हैं।



अघोरी से रिश्ता हैं साहब दुनियां वाले
कुछ नही बिगाड़ सकते।
हर हर महादेव


सिर्फ कह देने से कोई भगवान नहीं हो जाता,
विष पान करना पड़ता हैं शिव शंकर की तरह।


हीरे मोती और जेवरात तो सेठ लोग पहनते है
हम तो भोले के भक्त है
इसीलिए रुद्राक्ष पहनते है


यह तेरा करम था की तूने मुझे अपना दीवाना बना दिया,
मैं खुद से था पराया तूने अपना बना लिया।

Happy Mahashivratri 2 Line Status

Mahakal Attitude Status


नीम का पेड कोई चन्दन से कम नही
उज्जैन नगरी कोई लन्दन से कम नही
जहाँ बरस रहा है. मेरे महाकाल का प्यार
वो दरबार भी कोई जन्नत से कम नही
**जय महाकाल**


तैरना है तो समंदर में तैरो, नदी नालों में क्या रखा है,
प्यार करना है तो महांकाल से करो
इन बेवफाओ में क्या रखा है
**जय महाकाल**


Top Mahakal WhatsApp Attitude Status

ये नशा किसी शीशी का नही जो उतर जाये,
ये नशा नाथो के नाथ भोलेनाथ का हैं, जो चढ़ता ही जाय।

Maha Shivratri Best Wishes

Best Har Har Mahadev WhatsApp Status


ऐ जन्नत अपनी औकात में रहना
हम तेरी जन्नत के मोहताज नही
हम गुरू भोलेनाथ के चरणों के वासी है
वहाँ तेरी भी कोई औकात नही


सबसे बड़ा तेरा दरबार है, तू ही सब का पालनहार है
सजा दे या माफी महादेव, तू ही हमारी सरकार है
हर हर महादेव


कैसे कह दूँ कि मेरी हर दुआ बेअसर हो गयी,
मैं जब जब भी रोया, मेरे भोलेनाथ को खबर हो गयी।

Happy Maha Shivaratri Quotes

Jai Mahakal Dp
Top Krishna Ji DP


जिन्दा साँस और मुरदा राखचिलम मे गाँजा दूध मे भाँग,
देव भी सोचे बार बार दम लगाये हजार बार ऐसे है महाकाल।


व्याप्त हैं शिव सृष्टि में, शिव सत्य दोनों एक हैं,
शिव कृपा से सत्य का पथ दृष्टिगत हो आपको।


ना जाने किस भेष में आकर काम मेरा कर जाता हैं,
मैं जो भी माँगू मेरा महादेव वो मुझको चुपके से दे जाता हैं।

Latest महकाल Attitude स्टेटस & शायरी


रोम रोम में शिव हैं, दुनिया भर में शिव हैं,
आज भी शिव हैं कल भी, ये महाकाल शिव हैं।


शिव ही दीपक, शिव ही बाती,
शिव जो नही, तो सब कुछ माटी।
नीलकंठ‬ ‪‎महादेव‬ की जय, ॐ नमः शिवाय


Bholenath Status

राम उसका रावण भी उसका, जीवन उसका मरण भी उसका,
ताण्डव हैं और ध्यान भी वो हैं, अज्ञानी का ज्ञान भी वो हैं।


कहता है की मौत सामने आएगी तो मैं डर जाऊंगा
कैलास तक चलनेवाला महादेव का दीवाना हूँ
मौत को भी हर हर महादेव कर के निकल जाऊंगा


मैनें तेरा नाम लेके ही सारे काम किये है महादेव
और लोग समझते है की बन्दा किस्मत वाला है
**जय महाकाल**


हीरे मोती और जेवरात तो सेठ लोग पहनते हैं,
हम तो भोले के भक्त है इसीलिए “रुद्राक्ष” पहनते हैं।

For Daily Updates Follow Us On Facebook


ये दिल तुमसे, ये जान तुमसे हैं,
तुम्हे कैसे भूल सकता हूँ, महाकाल मेरा तो जहानँ तुमसे हैं।


दुनिया की हर मुहब्बत मैने, स्वार्थ से भरी पायी हैं,
पवित्र प्यार की खुशबू सिर्फ मेरे महादेव के चरणों से आयी हैं।


घनघोर अँधेरा ओढ़ के मैं जन जीवन से दूर हूँ,
श्मशान में हूँ नाचता मैं मृत्यु का ग़ुरूर हूँ।


जय शिव शंभो, हर हर महादेव

विभत्स हूँ, विभोर हूँ, मैं समाधी में ही चूर हूँ,
मैं शिव हूँ, मैं शिव हूँ, मैं शिव हूँ।

Tags :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version