• admin@allovershayari.com
  • Noida, Uttar Pradesh

महाराणा प्रताप जयंती, Maharana Pratap Jayanti Quotes & Wishes

महाराणा प्रताप जयंती, Maharana Pratap Jayanti Quotes & Wishes

हल्दीघाटी के युद्ध में मेवाड़ी वीरों ने कोहराम मचाया था,
महाराणा प्रताप की वीरता देख अकबर भी घबराया था
महाराणा प्रताप जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं


प्रताप का सिर कभी झुका नहीं
इस बात से अकबर भी शर्मिंदा था
मुगल कभी चैन से सो ना सके
जब तक मेवाड़ी राणा जिंदा था
महाराणा प्रताप जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं
भारत मां का ये वीर सपूत,


आज का योद्धा तो जुबानी जंग में भी हार जाते हैं
योद्धा तो वो था….
जिसके चेतक और भाले की मिशाले आज तक दी जाती हैं
महाराणा प्रताप जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं


हे राणा थारी हुंकार सू,
अकबर कांपो जाय,
अंबरा में जयां बिजली चमके,
ऐठे थारी तलवार चमकी जाए।
महाराणा प्रताप जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं।

For Daily Updates Follow Us On Facebook


महाराणा प्रताप जैसे वीर हर हिन्दुस्तानी को प्यारा हैं,
मेवाड़ी सरदार के चरणों में शत-शत नमन हमारा हैं.
महाराणा प्रताप जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं


इकबाल था बुलंद, उसे धूल कर दिया,
मद जिसका था प्रचंड, सारा दूर कर दिया,
राणा प्रताप इकलौते, थे ऐसे वीर जिसने,
अकबर का सारा घमंड, चूर चूर कर दिया।
महाराणा प्रताप जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं


जब-जब तेरी तलवार उठी, तो दुश्मन टोली डोल गयी।
फीकी पड़ी दहाड़ शेर की, जब-जब तूने हुंकार भरी॥
महाराणा प्रताप जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं।


हर मां की ये ख्वाहिश है, कि एक प्रताप वो भी पैदा करे।
देख के उसकी शक्ति को, हर दुश्मन उससे डरा करे॥
महाराणा प्रताप जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं


प्रताप के शौर्य की गाथा,
हर कोई सुनाएगा गाकर,
मातृभूमि भी धन्य हो गई,
प्रताप जैसा पुत्र पाकर।
महाराणा प्रताप जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं


चेतक पर चढ़ जिसने,
भाला से दुश्मन संघारे थे,
मातृभूमि के खातिर,
जंगल में कई साल गुजारे थे।
महाराणा प्रताप जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं


Maharana Pratap Jayanti Quotes

राजपुताना की आन है राणा,
राजपुताना की शान है राणा,
वीरों के लिए एक पैगाम है राणा,
भारत के वीर पुत्र का नाम है राणा.
महाराणा प्रताप जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं


हल्दीघाटी के युद्ध में
प्रताप की तलवार को देखकर शत्रु भाग रहा था,
राणा की एक हुंकार से पूरा शत्रु दल काँप रहा था।
महाराणा प्रताप जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं


सूरज का तेज भी फीका पड़ता था,
जब राणा तू अपना मस्तक ऊँचा करता था,
थी राणा तुझमें कोई बात निराली
इसलिए अकबर भी तुझसे डरता था
महाराणा प्रताप जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं


फीका पड़ता था तेज़ सुरज का, जब माथा ऊंचा तु करता था।
फीकी हुई बिजली की चमक, जब-जब प्रताप आंखे खोला करता था॥
महाराणा प्रताप जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं


हसीन तो बहुत होते हैं पर
सभी रानी पद्मिनी जैसे नहीं होते
पूत तो सभी होते हैं पर
महाराणा प्रताप जैसे सपूत नहीं होते
महाराणा प्रताप जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं


हे प्रताप मुझे तु शक्ति दे, दुश्मन को मै भी हराऊंगा।
मै हु तेरा एक अनुयायी, दुश्मन को मार भगाऊंगा॥
महाराणा प्रताप जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं


जिसने अपनी मातृभूमि के लिए हर कष्ट सहा
रण में कभी हार नहीं मानी
वो हे अपना मेवाड़ी सरदार महाराणा प्रताप
महाराणा प्रताप जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं


रण बीच चौकड़ी भर-भर कर
चेतक बन गया निराला रे
महाराणा प्रताप के घोड़े से
पड़ गया हवा का पाला रे
महाराणा प्रताप जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं


हे राणा थारी हुंकार सू
अकबर कांपो जाय
अंबरा में जयां बिजली चमके
ऐठे थारी तलवार चमकी जाए
महाराणा प्रताप जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं


प्रताप की गौरव गाथा हर कोई सुनाएगा गाकर.
मेवाड़ धरा भी धन्य हो गई प्रताप जैसा पुत्र पाकर,
महाराणा प्रताप जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं


हर हिंदुस्तानी को प्यारा है,
कुंवर प्रताप जी के चरणों में,
शत-शत नमन हामारा है।
महाराणा प्रताप जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं


चढ़ चेतक पर तलवार उठा
रखता था भूतल पानी को
राणा प्रताप सिर काट काट
करता था सफल जवानी को
महाराणा प्रताप जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं


Maharana Pratap Jayanti Quotes

प्रात: स्मरणीय, महान स्वाभिमानी, क्षत्रिय कुल भूषण, हिंदुआ सूरज, सत्य सनातन धर्म की आन-बान-शान, माँ भारती के वीर सपूत, वीर शिरोमणी महाराणा प्रताप की जयंती की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं


साहस का प्रतीक नीले घोड़े पर सवार,
वीरता का प्रतीक मेरा मेवाड़ी सरदार.
महाराणा प्रताप जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं


करता हूं नमन में प्रताप को जो वीरता का प्रतीक है
तू लोह पुरुष, तू मातृ भक्त, तू अखंडता का प्रतीक है
महाराणा प्रताप जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं


झुके नही वह मुगलोँ से, अनुबंधों को ठुकरा डाला
मातृ भूमि की भक्ति का, नया प्रतिमान बना डाला
महाराणा प्रताप जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं


शत-शत नमन उस मेवाड़ी वीर को
जिसने अपने भाले से दुश्मनों के छक्के छुड़ाए थे
मातृभूमि की स्वतन्त्रता के खातिर
कई वर्ष जंगल में गुजारे थे।
महाराणा प्रताप जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं

Tags :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version