Mata Pita Status, I Love You Mummy Papa, माता पिता के लिए शायरी़
Mata Pita Status, I Love You Mummy Papa, माता पिता के लिए शायरी़
मिलने को तो हजारों लोग
मिल जाते हैं, लेकिन
हजारों गलतियां माफ़ करने
वाले “मां-बाप” द्वारा नहीं
मिलते!
I am very lucky to have parents like you!
ना जरूरत उसे पूजा और पाठ की,
जिसने सेवा करें अपने मां-बाप की!!
टुकड़ों में बिखरा हुआ किसी का जिगर दिखाएँगे, कभी आना भूखे सोए
बच्चों के माँ बाप से मिलाएँगे।
इस दुनिया में बिना स्वार्थ के सिर्फ
माता पिता ही प्यार कर सकते हैं !
Duniya Mein Do hi log Apne Hote Hain
Ek Rab Aur Dusre Maa Baap
सब रिश्ते निभा कर देख लिए
मां-बाप की सेवा कोई अपना नहीं…
जो रुला कर मना ले वो पापा है
और जो रुला कर खुद भी रोए वो मां है…
मां-बाप का दम घुट जाता है जब औलाद कह देती है कि तुमने मेरे लिए
किया ही क्या है
मां
के बिना पूरा घर
बिखर जाता है
पापा
के बिना तो पूरी दुनिया
ही बिखर जाती है…
For Daily Updates Follow Us On Facebook
वो बाप है साहब छोटी खरोच की बात करते हो जब बात बच्चों पर आती है तो वो तो बड़े बड़े घाव हुया छुपा लेते है
Mata Pita Status
“कहते हैं की पहला प्यार कभी भुलाया नहीं जाता, फिर पता नहीं लोग क्यू अपने माँ बाप का प्यार भुल जाते हैं!!”
वो माता-पिता ही हैं, जिनसे आपने मुस्कुराना सीखा।
यह तुम्हारे वही मां-बाप है जो तुम्हारे बचपन में एक ही सवाल को
10 बार पूछने पर 10 ही बार जवाब देते थे
कुछ ऐसा काम करो कि आपके माता-पिता अपनी प्रार्थना में कहें ।
“हे प्रभु, हमें हर जन्म में ऐसी ही संतान देना !!!
जिन मूर्तियों को इंसान बनाते हैं,
हम उनकी तो पूजा करते हैं पर जिन्होंने हमें बनाया है
हम उन माता-पिता की पूजा क्यूँ नहीं करते ?
ईश्वर का सबसे अनमोल तोहफा – मेरे मम्मी पापा 🙂
भुला के नींद अपनी सुलाया हमको,
गिरा के आँसू अपने हँसाया हमको,
दर्द कभी न देना उन हस्तियों को,
खुदा ने माँ-बाप बनाया जिनको।
माँ बाप कभी गलत नहीं होते ….
उनसे गलत फैसले हो भी जाए,
तो भी उनकी नियत साफ़ होती है ….
उनसे कभी खफा मत होना 🙂
कद्र करो माँ बाप की,
दुआओं में उनकी ताकत है।
कहते हैं की पहला प्यार कभी भुलाया नहीं जाता,
फिर पता नहीं लोग अपने माँ बाप का प्यार क्यूँ भूल जाते हैं !
आपको अपनी माँ की ममता के योग्य नहीं बनाना है.
आपको अपने पिता के प्रेम के योग्य बनाना है.
अपने अंतरतम रहस्यों को अपनी माँ को बताने में
और अपने अंतरतम भय को अपने पिता को बताने में सक्षम हों !!