Parents Status in Hindi, Maa Baap Status , I Love My Parents Quotes
Parents Status in Hindi, Maa Baap Status , I Love My Parents Quotes
“तूने जब धरती पर पहली सांस ली तब तेरे माता-पिता तेरे पास थे, माता-पिता जब अंतिम सांस ले तब तू उनके पास रहना!!”
क्या खूब जवाब था
एक बेटी का
जब उससे पूछा गया कि तुम्हारी दुनिया
कहां से शुरू होती है और कहां पर खत्म?
बेटी का जवाब था-
मां की कोख से शुरु होकर
पिता के चरणो से गुजर कर,
पति की खुशी की गलियों से होकर
बच्चों के सपनों को पूरा करने तक खत्म!!
“रुलाना हर किसी को आता हैं हँसाना भी हर किसी को आता हैं, और जो रुला के भी ख़ुद रो पड़े वो माता पिता हैं!!”
माता पिता के बिना घर कैसा होता है अगर इसका अनुभव करना है तो,
एक दिन अपने अंगूठे के बिना सिर्फ अपनी उंगलियों से सारे काम करके देखो,
माता-पिता की कीमत पता चल जाएगी!
Love u Mom Dad
Aziz bhi woh hai.. Nasib bhi woh hai..
Duniya ki bhid main kareeb bhi woh hai..
Unki duao se chalti hai zindagi kyonki..
Khuda Bhi woh hai aur taqdeer bhi woh hai…!
“फूल कभी बार बार नहीं खिलते…जीवन कभी बार बार नहीं मिलता….मिलने को तो बहुत से लोग मिल जाते है…..लेकिन हज़ारो गलतियों को माफ़ करने वाले…माँ बाप नहीं मिलते !!”
माता पिता के बिना दुनिया की हर चीज कोरी हैं, दुनिया का सबसे
सुंदर संगीत माँ की लोरी हैं।
सख्त राहों में भी में भी आसान सफर लगता है यह मेरी माँ की दुआओं
का असर लगता है.
“इस दुनिया में स्वार्थ के बिना सिर्फ आपके माता पिता ही प्यार कर सकते हैं!!”
For Daily Updates Follow Us On Facebook
Ek Maa Ki Mohobbat,
Aur
Ek Baap Ka Pyaar. Baki Sab
Matlabi Hai Yaar.
Parents Status in Hindi
Meri MAA meri jannat
Mere PAPA meri REHMAT..
“इस दुनिया में स्वार्थ के बिना सिर्फ आपके माता पिता ही प्यार कर सकते हैं!!”
जीवन में दो बार ही माँ बाप रोते हैं, जब बेटी घर छोड़े, तथा बेटा मुह मोड़े।
“इज़्ज़त भी मिलेगी, दौलत भी मिलेगी, सेवा करो…माता पिता…..की जनत भी मिलेगी…..!!”
“भुला के नींद अपनी सुलाया हमको, गिरा के आँसू अपने हँसाया हमको, दर्द कभी ना देना उन हस्तियों को, खुदा ने माँ बाप बनाया जिनको!!”
☝️याद रखना….
माँ बाप उमर से नहीं..
” फिकर से बूड़े होते है,
कड़वा है मगर सच है “
मुफ़्त में सिर्फ माँ बाप का प्यार मिलता है इसके बाद
दुनिया में हर रिश्ते के लिए कुछ न कुछ चुकाना पड़ता है..!!”
हम उन्हे रूलाते हैं, जो हमारी परवाह करते हैं…(माता पिता)
हम उनके लिए रोते हैं, जो हमारी परवाह नहीं करते…(औलाद )
और, हम उनकी परवाह करते हैं, जो हमारे लिए कभी नहीं रोयेगें !…(समाज)
हजार के नोटों से तो बस जरूरतें पूरी होती हैं
मजा तो माँ से मांगे एक रुपये के सिक्के में था।
गुलामी तो हम सिर्फ अपने माँ
बाप की करते है,
दुनिया के लिये तो कल भी
बादशाह थे और आज भी..!!