Shikshak Diwas Ki Shubhkamnaye, शिक्षक दिवस शायरी, टीचर्स डे स्टेटस
Shikshak Diwas Ki Shubhkamnaye, शिक्षक दिवस शायरी, टीचर्स डे स्टेटस
अक्षर-अक्षर हमें सिखाते हैं
जीवन क्या हैं, समझाते हैं
वही तो हमारे सच्चे गुरू कहलाते हैं
इस शिक्षक दिवस पर सभी गुरू जनों को कोटि-कोटि अभिनंदन।
सत्य न्याय के पाठ पर चलना,
शिक्षक हमें बताते हैं
जीवन संघर्षों से लड़ना
शिक्षक हमें सिखाते हैं
Happy Teachers Day
गुरु की उर्जा सूर्य-सी, अम्बर-सा विस्तार,
गुरु की गरिमा से बड़ा, नहीं कहीं आकार।
गुरु का सद्सान्निध्य ही,जग में हैं उपहार,
प्रस्तर को क्षण-क्षण गढ़े, मूरत हो तैयार।
शिक्षक ईश्वर से बढ़कर हैं,
ये कबीर बतलाते हैं,
क्योंकि शिक्षक ही भक्तों को ईश्वर तक पहुंचाते हैं,
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.
गुरु तेरे उपकार का,
कैसे चुकाऊं मैं मोल,
लाख कीमती धन भला,
गुरु हैं मेरे अनमोल
Happy Shikshak Divas
सींचता था आड़ी टेड़ी लकीरें
आपने मुझे कलम चलाना सिखाया
ज्ञान का दीप जला मन में
मेरे अज्ञान के तमस को मिटाया।
हैप्पी टीचर्स डे।
आपने बनाया है मुझे इस योग्य
की प्राप्त करूं मैं अपना लक्ष्य
दिया है हर समय आपने सहारा
जब भी लगा मुझे, की मैं हारा।।
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।।
शांति का पढ़ाया पाठ, अज्ञानता का मिटाया अंधकार
गुरु ने सिखाया हमें, नफरत पर विजय हैं प्यार.
अक्षर-अक्षर हमें सिखाते हैं
जीवन क्या हैं, समझाते हैं
वही तो हमारे सच्चे गुरू कहलाते हैं
इस शिक्षक दिवस पर सभी गुरू जनों को कोटि-कोटि अभिनंदन।
बुद्धिमान को बुद्धि देती और अज्ञानी को ज्ञान
शिक्षा से ही बन सकता हैं मेरा देश महान.
गुरू ब्रम्हा, गुरू विष्णु, गुरू देवो महेश्वरा, गुरू साक्षात परम्ब्रम्ह तस्मय श्री गुरूवनमः हैप्पी टीचर्स डे.
For Daily Updates Follow Us On Facebook
जो बनाये हमे इंसान
और दे सही गलत की पहचान
देश के उन निर्माताओं को
हम करते हैं शत शत प्रणाम।
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.
गुरु का महत्व कभी न होगा कम, भले कर ले कितनी भी उन्नति हम, वैसे तो हैं इंटरनेट पे हर प्रकार का ज्ञान, पर अच्छे बुरे की नहीं हैं उसे पहचान।.
अंधकार को हटाकर प्रकाश की ओर ले जाने वाले गुरू,
जीवन की रहा दिखाने वाला गुरू,
इंसान को इंसान बनाता है गुरू.
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.
तुमने सिखाया ऊँगली पकड़ कर चलना, तुमने सिखाया कैसे गिरने के बाद सम्भलना, तुम्हारी वजह से आज हम पहुंचे है आज इस मुकाम पे, आज शिक्षक दिवस के दिन करते है आभार सलाम से.
जो बनाए हमें इंसान और दे सही गलत की पहचान देश के उन निर्माताओं को हम करते हैं शत शत प्रणाम! शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!!.
तीन लोक नवखण्ड में गुरु से बड़ा ना कोय, करता करे न करी सके गुरु करे सो होय. शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!!.
गुरू का महत्व कभी होगा न कम,
भले कर ले कितनी भी उन्नति हम,
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.
टीचर्स डे स्टेटस
गुरू बिना ज्ञान कहाँ, उसके ज्ञान का आदि न अंत यहाँ। गुरू ने दी शिक्षा जहाँ, उठी शिष्टाचार की मूरत वहाँ।.
गुमनामी के अंधेरे में था पहचान बना दिया दुनिया के गम से मुझे अनजान बना दिया उनकी ऐसी कृपा हुई गुरु ने मुझे एक अच्छा इंसान बना दिया Happy Shikshak Divas.
सींचता था आड़ी टेड़ी लकीरें
आपने मुझे कलम चलाना सिखाया
ज्ञान का दीप जला मन में
मेरे अज्ञान के तमस को मिटाया।
हैप्पी टीचर्स डे।
गुरू गोविंद दोउ खड़े, काके लागू पाव, बलिहारी गुरू आपने, गोविंद दियो बताय.
जो बनाये हमे इंसान
और दे सही गलत की पहचान
देश के उन निर्माताओं को
हम करते हैं शत शत प्रणाम।
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.
अज्ञानता को दूर करके ज्ञान की ज्योत जलाई है, गुरुवर के चरणों में रहकर हमने शिक्षा पाई है, गलत राह पर भटके जब हम, तो गुरुवर ने राह दिखाई है.
अंधकार को हटाकर प्रकाश की ओर ले जाने वाले गुरू,
जीवन की रहा दिखाने वाला गुरू,
इंसान को इंसान बनाता है गुरू.
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.
अक्षर-अक्षर हमें सिखाते शब्द-शब्द का अर्थ बताते, कभी प्यार से कभी डांट से, जीवन जीना हमें सिखाती! शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!!.