हैप्पी इंडिपेंडेंस डे, Swatantrata Diwas Wishes, स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
हैप्पी इंडिपेंडेंस डे, Swatantrata Diwas Wishes, स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
ना पूछो ज़माने को, क्या हमारी कहानी है!
हमारी पहचान तो सिर्फ ये है की हम सिर्फ हिन्दुस्तानी है!!
उन वीरों पर देश आज कर रहा है गर्व, जिनकी वीरता की देन है ये स्वतंत्रता का पर्व।
सुन्दर है जग में सबसे, नाम भी न्यारा है,
जहाँ जाती-भाषा से बढ़कर, देश-प्रेम की धारा है,
निशचल, पवन, प्रेम पुराना, वो भारत देश हमारा है!!
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाये!
जब मुश्किल में हो वतन तो तुम फरियाद ना करना, ऐसे मौको पर कभी बिस्मिल तो कभी आजाद बनकर लड़ना।
जब-जब देश पर संकट आया है, आजादी के मतवालों ने अपना लहु बहाया है।
चलो फिर से वो नज़ारा याद कर ले,
शहीदों के दिल में थी वो ज्वाला याद कर लें!
जिसमें बहकर आज़ादी पहुंची थी किनारे पर,
देशभक्तों के खून की वो धारा याद कर लें!!
अनेकता में एकता ही, हमारी शान है!
इसलिए मेरा, भारत महान है!!
15 अगस्त की हार्दिक बधाई
प्यार से गले लगा के भाईचारा बढ़ाएंगे, कुछ इस तरह हम स्वतंत्रता का पर्व मनाएंगे।
ना भूलो तुम जलियांवाला बाग ना भूलो तुम चौरी-चौरा, इस स्वतंत्रता दिवस पर याद करो उनको जिन्होने देश के लिए न्योछावर कर दिया अपना जीवन पूरा।
वक़्त आ गया है अब दुनिया को साफ़-साफ़ कहना होगा,
देश प्रेम की प्रबल धार में हर मन को बहना होगा!
जिसे तिरंगा लगे पराया, मेरा देश छोड़ जाये,
हिंदुस्तान में हिंदुस्तानी बनकर ही रहना होगा!!
जब आकाश में हमारा तिरंगा लहराता है, हमारे रोम-रोम में यह आजादी का अहसास कराता है।
कहाँ हर कोई ऐसा सम्मान पाता है, वो किस्मत वाला है जिसका लहू वतन के काम आता है।
हमारी स्वतन्त्रता में उनका बलिदान है, ऐ भारत माँ वो वीर तेरी और तू मेरी शान है।
इश्क तो करता है हर कोई, महबूब पे मरता है हर कोई,
कभी वतन को महबूब बना कर देखो, तुझपे मरेगा हर कोई!!
जशन आज़ादी का मुबारक हो देश वालो को,
फंदे से मोहब्बत थी हम वतन के मतवालो को…
आओ याद करे उनकी शहादत जिन्होने वतन के नाम पे दी है, कभी लक्ष्मी बाई तो गाँधी बनकर अंग्रेजी हुकूमत से ये आजादी छिनी है।
आज फिर से वो दिन आया है, जिसके लिए न जाने कितने स्वतंत्रता के मतवालों ने अपना लहू बहाया है।
आज शहीदों ने है तुमको, अहले वतन ललकारा,
तोड़ो गुलामी की जंजीरें, बरसाओ अंगारा!
हिन्दू-मुस्लिम-सिख हमारा, भाई-भाई प्यारा,
यह है आजादी का झंडा, इसे सलाम हमारा!!
देश के लिए ना जाने कितनो ने शीश कटाये है, वो आजादी के मतवाले कभी मंगल पांडेय, तो कभी भगत सिंह बनकर आये है।
संस्कार और संस्कृति की शान मिले ऐसे,
हिन्दू मुस्लिम और हिंदुस्तान मिले ऐसे!
हम मिलजुल के रहे ऐसे कि,
मंदिर में अल्लाह और मस्जिद में राम बसे जैसे!!
सारी दुनिया सो रही थी तब भारत में हुआ था नया सवेरा, 15 अगस्त का दिन था, वह जब आजाद हुआ था भारत मेरा।
आओ झुक कर करे सलाम उन्हें
जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है!
कितने खुशनसीब है वो लोग,
जिनका खूनवतन के काम आता है!!
आज़ादी की ज्वाला अंत तक जलती रही, भारत अपने वीर पुत्रो के लहू से रंगती रही।
ख़ुशनसीब है वो जो वतन पे मिट जाते है,
मर कर भी वो लोग अमर हो जाते है!
करता हूँ तुम्हें सलाम-ए-वतन पे मिटने वालों,
तुम्हारी हर साँस में बस्ता तिरंगें का नसीब है!!
स्वतंत्रता दिवस पर हम कसम खाएंगे, स्वतंत्र भारत को स्वच्छ बनाएंगे।
जिस दिन का हमको रहता है बेसब्री से इंतजार, वो है हमारा स्वतंत्रता दिवस का त्योहार।
हैप्पी इंडिपेंडेंस डे
आज मुझे फिर इस बात का गुमान हो,
मस्जिद में भजन मंदिरों में अज़ान हो,
खून का रंग फिर एक जैसा हो,
तुम मनाओ दिवाली मेरे घर रमजान हो।
For Daily Updates Follow Us On Facebook
स्वतंत्रता दिवस का यह प्यारा दिन, जिसे देशवासी मनाते हैं सारा दिन।
हैप्पी इंडिपेंडेंस डे
चलो फिर से खुद को जगाते है,
अनुशासन का डंडा फिर घूमाते है!
सुनहरा रंग है स्वतंत्रता का शहीदों के लहू से,
ऐसे शहीदों को हम सब सर झुकते है!!
भारत की आज़ादी हम नहीं गवाएँगे, ये सोने की चिड़िया थी इसे वही फिर से बनाएंगे।
वीरों को याद कर के आंसू बहे हज़ार, जिनकी है देन हमको स्वतंत्रता का त्यौहार।
15 अगस्त का दिन आया है, स्वतंत्रता दिवस का यह अनमोल अवसर लाया है।