Sweet Sms for Girlfriend, Heart Touching Sms, Hindi Font Love Shayari
Sweet Sms for Girlfriend, Heart Touching Sms, Hindi Font Love Shayari
तेरी बेवफाई पर
इतना ही कहूँगा हमसफर.
मैं खुद को इस काबिल
बनाऊंगा की तेरी आँखे मेरे दीदार
को तरसेगी
बहुत नजदीक से गुजरे वो बेखबर बनकर,
कल तलक साथ थे जो मेरे हमसफर बनकर.
हमसफर साथ-साथ चलते हैं
रास्ते तो बेवफा बदलते हैं
आपका चेहरा है जब से मेरे दिल में
जाने क्यों लोग मेरे दिल से जलते हैं
मेरे मरने पर किसी को ज्यादा फर्क नहीं होगा,
बस तन्हाई रोएगी कि मेरा हमसफर चला गया !
उन्हीं रास्तों ने जिन पर कभी तुम थे साथ मेरे..
मुझे रोक रोक पूछा तेरा हमसफर कहाँ है
जो उड़ाते थे मेरे सफर का मजाक
रफ्ता रफ्ता मेरे हमसफर हो गए
For Daily Updates Follow Us On Facebook
Sweet Sms for Girlfriend
इतनी अकेली क्यों है ये जिंदगी
कोई हमसफर क्यों नहीं साथ मेरे
तुम भी दो क़दम साथ चल
छोड़ गए बीच मँझधार
अब कटेगी ये जिंदगी किसकेसहारे
पहले कुछ दूर तक साथ चलके परख
फिर मेरे हमसफर मुझे हमसफर बोलना
मुझे छोड़ दे मेरे हाल पर तेरा क्या भरोसा ए हमसफर,
तेरी यु प्यार करने की अदा, कहीं मेरा दर्द और न बढ़ा दे.
खुबसूरत बात ये, चार पल का साथ ये
सारी उम्र मुझको को रहेगा याद
मैं अकेला था मगर, बन गयी वो हमसफर, वो मेरे साथ हो गयी..
आप खुद नहीं जानती आप कितनी प्यारी हो जान हो हमारी पर
जान से प्यारी हो दूरियों के होने से कोई फर्क नहीं पड़ता आप कल भी हमारी थी और आज भी हमारी हो.
क्या है जादू तेरे प्यार का कुछ नहीं दिखता तेरे सिवा तू है तू है सिर्फ़ तू है
दिल के पास हर साँस तुझसे जुड़ी है मेरी जान
कितना प्यार ….है.. तुमसे, वो लफ्ज़ों के सहारे कैसे बताऊ.. महसूस कर मेरे एहसास को, अब गवाही कहाँ से लाऊँ…❤️
इन धड़कनो में तुम्हें बसा लू.. इन आँखों में तुम्हें सज़ा लू… मेरे दिल की आरज़ू हो तुम, इन संसो में तुम्हें छुपा लू.
सुन पगली सुबह शाम में तुम्हें अपने दिल के पास रखता हु वरना ये धड़कने” नाराज़ हो जाती हैं