रोने की सज़ा न रुलाने की सज़ा है; ये दर्द मोहब्बत को निभाने की सज़ा है; हँसते हैं तो आँखों से निकल आते हैं आँसू; ये उस शख्स से दिल लगाने की सज़ा है।
Jo nazar se guzar jaya karte hai
जो नजर से गुजर जाया करते हैं; वो सितारे अक्सर टूट जाया करते हैं; कुछ लोग दर्द को बयां नहीं होने देते, बस चुपचाप बिखर जाया करते हैं।
Khamoshiyan kar de baya toh alag baat hai
खामोशियाँ कर दें बयां तो अलग बात है कुछ दर्द है ऐसे जो लफ़्ज़ों में उतारे नहीं जाते।
Galti hui ki use jaan se bhi zyada chahne lage
गलती हुई की उसे जान से भी ज्यादा चाहने लगे क्या पता थी की मेरी इतनी वफ़ा उसे बेवफा कर देगी
Chalte rahenge kafile mere baad bhi yaha
चलते रहेंगे काफिले मेरे बाद भी यहाँ एक सितारा टूट जाने से फलक तनहा नहीं होता
Mat puchna ki dard kis kis ne diye
मत पूछना की दर्द किस किस ने दिए वरना कुछ अपनों के सर भी झुक जाएंगे
Bheed mein bhi tanha rahna mujhko sikha diya
भीड़ में भी तन्हा रहना मुझको सिखा दिया, तेरी मोहब्बत ने दुनिया को झूठा कहना सिखा दिया, किसी दर्द या ख़ुशी का एहसास नहीं है अब तो, सब कुछ ज़िन्दगी ने चुप-चाप सहना सिखा दिया।
Zamane mein kisi par eitbaar mat karna
ज़माने में किसी पर ऐतबार मत करना, किसी की चाहत में दिल बेकरार मत करो, या तो हौंसला रखो दर्द-ए-दिल सहने का, या फिर किसी से इश्क मत करो।
Teri mohabbat mein hum bethe hai chot khaiye
तेरी मोहब्बत में हम बैठें हैं चोट खाए, जिसका हिसाब न हो सके उतने दर्द हमने पाये, फिर भी तेरे प्यार की कसम खाके कहता हूँ, हमारे लब पर तेरे लिये सिर्फ और सिर्फ दुआ आये।
Kisi ne yu puch liya humse ki dard ki kimat kya hai
किसी ने यूँ ही पूछ लिया हमसे कि दर्द की कीमत क्या है, हमने हँसते हुए कहा, पता नहीं कुछ अपने मुफ्त में दे गए।