ज़िन्दगी तुम मेरी बन जाओ रब से और क्या माँगू, जीने की वजह बन जाओ बस ये ही दुआ माँगू।

ज़िन्दगी तुम मेरी बन जाओ रब से और क्या माँगू, जीने की वजह बन जाओ बस ये ही दुआ माँगू।
खुशबू की तरह आसपास बिखर जायेंगे, सुकून बनकर दिल में उतर जायेंगे, महसूस करने की कोशिश कीजिये, दूर होकर भी आपके पास नजर आएंगे।
बदलना आता नहीं हमें मौसम की तरह, हर इक रुत में तेरा इंतज़ार करते हैं, ना तुम समझ सकोगे जिसे क़यामत तक, कसम तुम्हारी तुम्हें इतना प्यार करते हैं।
इससे ज़्यादा तुझे और कितना करीब लाऊँ मैं, कि तुझे दिल में रख कर भी मेरा दिल नहीं भरता।
चेहरे पे मेरे जुल्फों को फैलाओ किसी दिन, क्यूँ रोज गरजते हो बरस जाओ किसी दिन, खुशबु की तरह गुजरो मेरी दिल की गली से, फूलों की तरह मुझपे बिखर जाओ किसी दिन।
तेरी ऊंगलियाँ मेरी ऊंगलियो से, जब भी उलझने को मचलती हैं, उस वक्त सारी परेशानियां मेरी, खुद़-ब-खुद़ सुलझने को मचलती हैं।
तेरे खामोश होंठों पर मोहब्बत गुनगुनाती है तू मेरी है मैं तेरा हूँ बस यही आवाज आती है।
Romantic Love Shayari For Lovers, True Love Status, Messages & Images गुनगुनी धुप हो शीत की, तपती घूप मैं छाँव सी तुम हो, आरती का दीप हो, भक्ति के आर्शीवाद सी तुम हों। अल्फाज़ की शक्ल में एहसास लिखा जाता है, यहाँ पर पानी को प्यास लिखा जाता है, मेरे जज़्बात वाकिफ से है मेरी कलम भी, प्यार लिखूं तो […]
शुभ रात्रि और सबसे मधुर सपने रात भर आपको आये और आपकी नींद सुबह अच्छे से खुले
1425 total views
जैसे ही दिन रात में बदल जाता है, अपनी चिंताओं को दूर रखें। अपनी आँखें बंद करो और सो जाओ. अच्छे समय आपके हैं। मधुर स्वप्न और शुभ रात्रि हर रात मैं ईश्वर से उन लोगों के लिए प्रार्थना करता हूं जिन्हें मैं प्यार करता हूं, दोस्तों आप मीठे सपने देखे भगवान् आपके साथ हैं
1456 total views
आशा है कि आप सो जाएंगे और सबसे अद्भुत चीजों का सपना देखेंगे, केवल जागने और उन्हें वास्तविक खोजने के लिए। शुभ रात्रि
1206 total views
मैं आपको शुभ रात्रि और मीठे सपनों की कामना करता हूं, आपका कल इतना उज्ज्वल और महान हो। भगवान आपका भला करे
1701 total views
सपनों के जंगल में अपने रोमांच का आनंद लें
1352 total views
अच्छे सपने उन्हें आते हैं जो सोते हैं, तो चलो सोते हैं और सपने देखते हैं
1433 total views