• admin@allovershayari.com
  • Noida, Uttar Pradesh

Thank You Ganpati Bappa Shayari, Ganpati Bappa Morya Lines

Thank You Ganpati Bappa Shayari, Ganpati Bappa Morya Lines

चलो खुशियो का जाम हो जाए, लेके बप्पा का नाम कुछ अच्छे काम हो जाए, खुशिया बाँट के हर जगह आज का दिन बप्पा के नाम हो जाए…


जय गणेश, जय गणेश, जय गणेश देवा।
सुख करता जय मोरया, दुख हरता जय मोरया।


नवभिस्तन्तुभिर्युक्तं त्रिगुणं देवतामयम् |
उपवीतं मया दत्तं गृहाण परमेश्वर ||


जय गणेश जय गणेश जय गणेश देवा
माता जाकी पार्वती पिता महादेवा..।।


खुशियों का मौसम साथ लाये, गणेश जी जब आपके द्वार आये,
गणेश जी के परते ही कदम आपके सारे दुःख दूर हो जाये |


प्यारी प्यारी खुशियों की बहार, गणेश जी अपने साथ लाये,
आप रहे सदा सुखी ऐसा आशीर्वाद आपको दे जाये।

For Daily Updates Follow Us On Facebook


आपका सुख गणेश जी के पेट जितना बड़ा हो, आपका दुःख उनके मूषक जैसा छोटा हो , आपकी लाइफ गणेशजी के सूंड जितनी बड़ी हो, आपके बोल मोदक जैसे मीठे हो.


गणेश चतुर्थी के पवन पर्व पर विघ्नहर्ता को आओ सब करे नमन
हर कोई हो स्नेह से बंधा, मन की भक्ति कर दे अर्पण…।


गणेश चतुर्थी के पावन पर्व मे, आपका जीवन सुख शांति धन धान्य से समृद्ध हो
जीवन में आपके कभी ना दुःख हो ||


आरम्भ तुम्ही से मंगल काज,
घर आओ गणपति महाराज |


आज से “GM” मतलब “Ganpati Bappa Morya”
और “GN” मतलब “Ganeshayah Namah”


आते बड़े धूम से गणपति जी, जाते बड़े धूम से गणपति जी,
आखिर सबसे पहले आकर, हमारे दिलों में बस जाते गणपति जी.
हैप्पी गणेश चतुर्थी!!!


एक दो तीन चार.. गणपति की जय जय कार
पांच छे सात हाथ.. गणपति है सबके साथ।।


भगवान श्री गणेश की कृपा, बनी रहे आप पर हर दम, हर कार्य में सफलता मिले, जीवन में न आये कोई गम!
बोलो गणपति बाप्पा मोरैया!!!


कर दो हमारे जीवन से दुःख दर्दो का नाश
चिंतामन कर दो कृपा पूरण सबके काज..।।


शिवजी के प्यारे, लड्डु खा के मुशक सवारे,
वो है देवा गणेश हमारे श्री गणेशा देवा श्री गणेशा देवा।


गणनायकाय गणदेवताय गणाध्यक्षाय धीमहि ।


ॐ एकदन्ताय विद्धमहे, वक्रतुण्डाय धीमहि, तन्नो दन्ति प्रचोदयात्॥


वक्रतुण्ड महाकाय सुर्यकोटि समप्रभ
निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा


पग में फूल खिले, हर ख़ुशी आपको मिले, कभी न हो दुखों का सामना, यही मेरी गणेश चतुर्थी की शुभकामना।


गणपति बापा मोरिया.. आधा लड्डू चोरिया.. अगले बरस तू जल्दी आ. हैप्पी श्री गणेश चतुर्थी


Thank You Ganpati Bappa Shayari

हमारे दिलों में बस जाते गणपति जी. हैप्पी गणेश चतुर्थी !!!


बरसातों में आते हैं, लडडू मोदक खाते हैं,
चिंता को दूर भगाते है, ये गणपति जी कहलाते है |


गणपति बाप्पा आये हैं साथ खुशहाली लाये हैं
गणेश जी के आशीर्वाद से ही हमने सुख के गीत गाये हैं।


सुख संपत्ति मिले, खुशी शांति अपार,
आपका जीवन सफल हो, जब आप आए गणेश जी के दरबार।


भक्ति गणपति, शक्ति गणपति, सिद्धि गणपति, लक्ष्मी गणपति, महा गणपति।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version