• admin@allovershayari.com
  • Noida, Uttar Pradesh

Shivaji Maharaj Status, Jay Shivaji Jay Bhawani, श्री छत्रपती शिवाजी महाराज की जय

Shivaji Maharaj Status, Jay Shivaji Jay Bhawani, श्री छत्रपती शिवाजी महाराज की जय

Chhatrapati Shivaji Maharaj Jayanti


Chhatrapati Shivaji Maharaj Jayanti


Chhatrapati Shivaji Maharaj Jayanti


इस दुनिया में हर व्यक्ति को स्वतंत्र रहने का अधिकार है और उस अधिकार को पाने के लिए वह किसी से लड़ सकता है



यह जरुरी नही की विपत्ति का सामना दुश्मन के सम्मुख से करने में वीरता है वीरता तो हमेसा विजय में ही निहित होती है



हमे अपने शत्रु को कभी कमजोर नही समझना चाहिए और अपने से अधिक बलवान समझकर भयभीत भी नही होना चाहिए



जीवन में सिर्फ अच्छे दिन हमेसा नही रह सकते है जिस प्रकार दिन के बाद रात आती है ठीक उसी प्रकार सुख के बाद दुःख आते ही आते है



एक वीर योद्दा हमेसा विद्वानों के सामने ही झुकता है

For Daily Updates Follow Us On Facebook



जो व्यक्ति अपने आत्मबल को जान सकता है, खुद को जान सकता है, मानव जाति के कल्याण को सोच रखता है वही व्यक्ति पूरे विश्व पर राज्य कर सकता है


Shivaji Maharaj Status


एक छोटे कदम से छोटे से लक्ष्य की शुरुआत भी बड़े बड़े लक्ष्य को आसानी पा सकते है



आपका शत्रु चाहे कितना बलवान क्यू ना हो उसे सिर्फ मजबूत इरादों और बुलंद हौसले से ही पराजित किया जा सकता है



स्वतंत्रता एक ऐसा वरदान है जिसे पाने का हर कोई अधिकारी है



कभी भी अपना सर नही झुकाना चाहिए बल्कि हमेसा ऊचा ही रखना चाहिए



बदला लेने की भावना मनुष्य को अंदर ही अंदर जलाती रहती है लेकिन इसपर संयम से प्रतिशोध पर काबू पाया जा सकता है



अंगूर को जब तक पेरा नही जाता तबतक रस नही बनता ठीक उसी प्रकार जबतक मनुष्य कष्ट और कठिनाई के दौर से नही गुजरता तबतक उसकी प्रतिभा सबके सामने नही आती है



यह जरुरी नही की गलती करके ही सीखा जाए, दुसरो की गलती से सीख लेते हुए भी सीखा जा सकता है



जब आपके हौसले बुलंद होंगे तो पहाड़ जैसी विपत्ति और संघर्ष भी मिट्टी के ढेर के समान ही प्रतीत होगा



यद्दपि तलवार तो किसी के हाथ में हो सकता है लेकिन साम्राज्य तो वही स्थापित कर सकता है जिसमे इच्छाशक्ति होती है


जो व्यक्ति धर्म, सत्य श्रेष्ठता और ईश्वर के सामने झुकता है उस व्यक्ति का आदर समस्त संसार में किया जाता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version